बीबीएमकेयू में उद्यमी कैसे बनें विषय पर चर्चा सत्र आयोजित
धनबाद बीबीएमकेयू के जनसंचार विभाग में 'उद्यमी कैसे बनें' विषय पर चर्चा सत्र आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वरोजगार और स्टार्टअप संस्कृति की ओर प्रेरित करना था। मुख्य वक्ता डॉ...

धनबाद बीबीएमकेयू के जनसंचार विभाग में गुरुवार को उद्यमी कैसे बनें विषय पर चर्चा सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वरोजगार और स्टार्टअप संस्कृति की ओर प्रेरित करना है। मुख्य वक्ता डॉ सत्यनारायण पांडे ने उद्यमिता के क्षेत्र में कॅरियर विकल्प, व्यावसायिक योजना की तैयारी समेत अन्य जानकारी दी। जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ जीतेंद्र आर्यन ने कहा कि विद्यार्थियों को पारंपरिक रोजगार की सीमाओं से आगे बढ़ते हुए नवाचार और नेतृत्व क्षमता का विकास करना चाहिए। मौके पर सहायक प्रोफेसर डॉ विकास चंद्र और हर्षित कच्छप, स्कॉलर अंजलि, वसीम, दुलाल, हेमंत, कृति, शाहीन, विकास, बहादुर, सौरभ मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।