पंचायत समिति की बैठक में छाया भ्रष्टाचार का मुद्दा
कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक आवास योजना

कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में आयोजित प्रखंड पंचायत समिति की बैठक में राजस्व, आईसीडीएस, आपूर्ति विभाग और पीएचईडी विभाग का मुद्दा छाया रहा। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख नूतन देवी और संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने किया। बैठक में पंचायत समिति सदस्य हिमांशु कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर प्रत्येक लाभुकों से दो हजार रुपये की अवैध वसूली का मामला उठाया। वहीं जिनका आवास पहले से पास हो गया है उनसे 20 हजार रुपये आवास सहायक के द्वारा वसूले जाने की बात कही। पंचायत समिति सदस्य बादल कुमार ने राजस्व विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते कहा कि आय प्रमाण पत्र के आवेदन को बिना जांच किये अस्वीकृत कर दिया जाता है।
परिमार्जन में बिना पैसा लिए काम नहीं होता है। पैसा लेकर मोटेशन किये जाने का आरोप प्रतिनिधियों ने लगाया। वहीं बताया कि पैसा नहीं देने पर रिजेक्ट कर दिया जाता है। अंचल कार्यालय परिसर में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे लोगों का काम करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। अंचल कार्यालय में माफी के लिए तीन महत्वपूर्ण ऑनलाइन आवेदन किया गया है लेकिन अब तक अमीन को प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है। विधायक प्रतिनिधि मो. नवाब ने अंचल कार्यालय से एनओसी नहीं दिए जाने का भी मुद्दा उठाया। पंचायत समिति सदस्य अभय कुमार ने पीएचईडी विभाग में प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव में जलापूर्ति योजना की बदहाल स्थिति की जानकारी देते सदस्यों ने भीषण गर्मी में मानवता के नाते योजना में सुधार करते पानी देने की अपील किया। मथुरापुर पंचायत में पिछले 6 माह से जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति नहीं हो रही है। एनएच 80 निर्माण कार्य के दौरान पाइप क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। वहीं कमोबेश सभी पंचायत में 2 से 4 वार्डों में जलापूर्ति सुचारू नहीं होने की बात सदस्यों ने कही। कनीय अभियंता राजकमल चौधरी ने बताया की मथुरापुर पंचायत के लिए नया पाइप लाइन एनएच 80 के किनारे बिछाया जा रहा है। जहां-जहां शिकायत मिल रही है वहां समाधान किया जा रहा है। आईसीडीएस विभाग में सदस्य बादल कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी में भ्रष्टाचार छाया हुआ है। सेविका सहायिका बच्चों को पढ़ाते नहीं है। सरकारी भवन रहते हुए भी भाड़े के भवन में संचालित हो रहा है। बंशीपुर पंचायत के कुमरसाही गांव में केंद्र संख्या 124 निजी भवन में संचालित है। जबकि उक्त गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पंचायत समिति सदस्य के निधि से निर्मित है। पूर्व में संचालित था। बैठक में मनरेगा, आपूर्ति, कृषि विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभाग का भी मुद्दा उठाया गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग और एमडीएम के पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में उप प्रमुख चांदनी देवी, अंचल अधिकारी सुप्रिया, मनरेगा पदाधिकारी, नीरज कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश्वर पांडे, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्याम सुंदर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल सिंह, आदि अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।