सक्रियता व गंभीरता से कार्य करें अधिकारी, रैंकिंग में लाएं सुधार : डीएम
Badaun News - मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों को धनराशि के सदुपयोग पर जोर दिया। मनरेगा के कार्यों में ए प्लस रैंकिंग मिलने की जानकारी दी गई। डीएम ने परिषदीय विद्यालयों में...

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के कार्यों की जिला अनुश्रवण पुस्तिका के आधार पर समीक्षा करते हुए डीएम ने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न योजनाओं के क्रम में प्राप्त धनराशि का सदुपयोग किया जाये। डीएम के संज्ञान में लाया गया कि मनरेगा के कार्यों में जनपद को ए प्लस रैंकिंग मिली है। डीएम ने 30 परिषदीय विद्यालयों में बाल मैत्री दिव्यांग शौचालय का निर्माण पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने प्रेरणा एप पर परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने के लिए कहा। गुरुवार को विकास भवन सभागार में डीएम अवनीश कुमार राय ने विकास, निर्माण, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, पशुपालन विभाग, पोषण मिशन, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्यों की समीक्षा बैठक की।
डीएम ने अधिकारियों को सक्रियता व गंभीरता से कार्य करने व रैंकिंग में सुधार करने के लिए कहा, साथ ही मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्माणाधीन 18 तथा प्रत्येक ब्लॉक में बनाए जा रहे पांच-पांच मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। उन्होंने पोषण पुनर्वास केंद्र में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों का इलाज कराने के लिए कहा। संचारी रोग अभियान को एक जुलाई से चलाने के लिए माईक्रो प्लान बनाकर तैयार करने को कहा। डीएम ने जल जीवन मिशन को लेकर कहा कि पाइपलाइन बिछाने के लिए जो गड्ढे जल निगम विभाग द्वारा किए गए हैं उनको समय से भरा जाए ताकि आमजन को परेशानी ना हो। जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति व जिला गंगा समिति की बैठक के दौरान सीडीओ ने जुलाई में प्रारंभ होने वाले पौधरोपण अभियान के तहत प्राप्त लक्ष्य 50 लाख 36 हजार 340 को पूर्ण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।