Jan Suraj Party Holds Worker Conference in Haveli Khadgpur Promises Action on Key Issues रुद्र चंडी महायज्ञ में श्रीमद भागवत कथा, रासलीला से माहौल हो रहा पुलकित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsJan Suraj Party Holds Worker Conference in Haveli Khadgpur Promises Action on Key Issues

रुद्र चंडी महायज्ञ में श्रीमद भागवत कथा, रासलीला से माहौल हो रहा पुलकित

हवेली खड़गपुर में जन सुराज पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष ललन कुमार ने पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की तारीफ की। उन्होंने आगामी चुनाव में जन सुराज पार्टी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 8 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
रुद्र चंडी महायज्ञ में श्रीमद भागवत कथा, रासलीला से माहौल हो रहा पुलकित

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को नगर के सूर्य मंदिर के समीप सुशीला भवन में जन सुराज पार्टी की ओर से प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मंडल ने किया जबकि संचालन पार्टी के बिहार प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य सुखदेव यादव कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में जन सुराज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व आईएएस ललन कुमार थे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर जन जन का आदर्श बन चुके है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता का सुन्दर राज्य यानि जन सुराज पार्टी स्थापित होगा।

उन्होने आगे कहा कि तीन मुख्य मुद्दों पर वादा खिलाफी के विरुद्ध जन सुराज पार्टी आंदोलन करेगी। जिनमें जाति जनगणना मे वर्णित 94 लाख परिवार जो गरीबी रेखा के नीचे रह रहें हैं उन्हे प्रति परिवार 2-2 लाख रूपये उपलब्ध कराना, प्रत्येक भूमिहीन अनुसूचित जाति परिवार के लिए आवास के लिए 3 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराना एवं सर्वे में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मंडल ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और जनता आनेवाले में चुनाव में जन सुराज पार्टी को सत्ता मे लाएगी। कोर कमेटी के सदस्य सुखदेव यादव ने कहा कि बिहार में जन सुराज पार्टी की लहर चल रही है। सम्मेलन मे मुख्य रूप से जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कविता देवी, अनिता देवी, युवा नेता अधिवक्ता अमरेश कुमार, अवधेश यादव, ऊधो यादव, उमेश कुमार , उपेन्द्र तुरी, इन्द्रदेव सिंह, पप्पू सिंह, सकलदेव पासवान, नेहरू यादव, टार्जन बिंद आदि समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता अमरेश कुमार ने किया। --------------------------------------------------------------- दो शराबी गिरफ्तार हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि महकोला गांव निवासी शशि कुमार तथा खास बाजार निवासी बलराम साह को नशे की हालत में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। &&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&& फोटो 5 केजीपी प्रसंडो में रुद्र चंडी महायज्ञ में श्रीमद भागवत कथा में आरती करते धर्मानुरागी रुद्र चंडी महायज्ञ में श्रीमद भागवत कथा, रासलीला से माहौल हो रहा पुलकित -बिहार, झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध कंबल वाले बाबा से चमत्कारिक इलाज को प्रसन्नडो पहुंचे हजारों लोग -महायज्ञ की व्यस्था में 200 कार्यकर्ता पूरी तत्परता से दिन रात लोगों की सेवा में लगे है हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्रसन्नडो गांव में रुद्र चंडी महायज्ञ के भव्य धार्मिक आयोजन एवं श्रीमद भागवत कथा महायज्ञ को लेकर धार्मिक आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। विद्वान आचार्यगणों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन यज्ञ से यज्ञ स्थल धार्मिक भक्ति में पुलकित नजर आ रहा है। बुधवार को प्रसन्नडो सहित भूसिचक, बौखरा, लड़ुई, बैजलपुर, खंडबिहारी, मुजफ्फरगंज समेत नगर क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिला, पुरुष धर्मानुरागी यज्ञ मंडप की धार्मिक भाव से परिक्रमा कर रहे है। शाम 07 बजे से 10 बजे तक गंगा पुत्र त्रिदंडी स्वामी के श्रीमद भागवत कथा में ओजपूर्ण प्रवचन से माहौल पुलकित नजर आ रहा है। भागवत कथा के उपरांत रात 10 बजे से 12 बजे तक रासलीला में भक्त पूरे निमग्न भाव से रासलीला का आनंद ले रहे है। त्रिदंडी स्वामी के भागवत कथा के प्रसंग और श्रीकृष्ण के विराट व्यक्तित्व का बखान किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य सभी विपत्तियों से छुटकारा पा लेता है। दूसरी ओर महायज्ञ स्थल पर चर्चित और ख्याति प्राप्त कंबल वाले बाबा से चमत्कारिक इलाज के लिए बुधवार को बिहार, झारखंड के विभिन्न जिले के सैंकड़ों लोग समेत हजारों लोग दूर दूर से पहुंचे और चमत्कारिक इलाज के साथ कंबल वाले बाबा का दर्शन किया। वहीं देर शाम यज्ञ स्थल के दूसरे हिस्से में लगने वाले मेले में हजारों की संख्या में ग्रामीण और नगरवासी तारामाची, ब्रेकडांस, टॉय ट्रेन, झूला समेत बच्चों के मनोरंजन से जुड़े कई साधनों का आनंद लेते रहे। खाने पीने के साथ श्रृंगार प्रसाधन और घरेलू उपयोग की वस्तुओं की भी लोग मेले के दौरान खूब खरीदारी कर रहे है। मेले की व्यवस्था में समिति सदस्य पूरी तत्परता से अपनी सेवा दे रहे है। इस मौके पर मुख्य यजमान हीरा सिंह, राजकुमारी देवी, विजय राय, हिमांशु कुमार सिंह, धनंजय सिंह, नीरज सिंह टप्पू, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दीपक कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, रवि सिंह, सुधीर प्रसाद सिंह, दीपक सिंह, हरिवंश राय, रमण कुमार सिंह, चैतन्य कुमार, संदीप कुमार, गुलशन कुमार, उमाशंकर सिंह, राजेश चंद्र सिन्हा, अमित कुमार, सतीश सोनी, राम प्रवेश सिंह, सुमन साह, बबलू तांती, राहुल झा, मिस्टी, रजनीगंधा, अनन्या आदि समेत अनेक धर्मानुरागी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।