TVS iQube prices slashed upto Rs 28,000 TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ सस्ता, कंपनी ने एक झटक में ₹28000 घटा दिए; देखें लिस्ट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़TVS iQube prices slashed upto Rs 28,000

TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ सस्ता, कंपनी ने एक झटक में ₹28000 घटा दिए; देखें लिस्ट

TVS मोटर ने अपने और देश के नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने आईक्यूब S और ST वैरिएंट की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इसके साथ ही, ब्रांड ने बैटरी कैपेसिटी भी बढ़ाई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना हुआ सस्ता, कंपनी ने एक झटक में ₹28000 घटा दिए; देखें लिस्ट
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

TVS मोटर ने अपने और देश के नंबर-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी ने आईक्यूब S और ST वैरिएंट की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इसके साथ ही, ब्रांड ने बैटरी कैपेसिटी भी बढ़ाई है। S में 0.1kWh (अब 3.5kWh) की बढ़ोतरी की गई है और इसकी कीमत 1.18 लाख रुपए से शुरू होती है। बेस ST मॉडल में भी वही 3.5kWh बैटरी पैक अपग्रेड मिलता है। जबकि, हाई-स्पेक ST मॉडल में 0.2kWh (अब 5.3kWh) बैटरी अपग्रेड मिलता है। इसकी कीमत 1.60 लाख रुपए है।

TVS आई्क्यूब की कीमतें और बैटरी कैपेसिटी
वैरिएंटपुरानी कीमतेंनई कीमतेंअंतरपुराना बैटरी पैकनया बैटरी पैकबैटरी पैक अंतर
TVS iQube₹1.27 lakh₹1.09 lakh₹18,0003.4kWh3.5kWh0.1kWh
TVS iQube S₹1.44 lakh₹1.18 lakh₹26,0003.4kWh3.5kWh0.1kWh
TVS iQube ST (smaller battery)₹1.56 lakh₹1.28 lakh₹28,0003.4kWh3.5kWh0.1kWh
TVS iQube ST (larger battery)₹1.85 lakh₹1.60 lakh₹25,0005.1kWh5.3kWh0.2kWh
सभी एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

TVS ने बेस आईक्यूब, आईक्यूब S और आईक्यूब ST (बेस) में 0.1kWh की बैटरी बढ़ाई है और दावा किया गया IDC रेंज अब 145km है। आईक्यूब S और आईक्यूब ST दोनों ही फ़ास्ट 950W चार्जर के साथ आते हैं, जिसका मतलब है कि 0-80% टॉप-अप में सिर्फ 3 घंटे लगते हैं। हालांकि, बेस आईक्यूब अभी भी स्लो चार्जर के साथ आता है। बेस आईक्यूब 3.5kWh की कीमत में 18,000 रुपए की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी कीमत 1.09 लाख रुपए हो गई है। जबकि आईक्यूब S की कीमत अब 1.18 लाख रुपए है, जो 26,000 रुपए कम है। बेस 3.5kWh ST की कीमत में सबसे ज्यादा 28,000 रुपए की कटौती की गई है, अब इसकी कीमत 1.28 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:स्कॉर्पियो, बोलेरो, इनोवा के आगे शान से नंबर-1 बनी ये 7-सीटर; कीमत ₹8.97 लाख

आईक्यूब ST के बड़े बैटरी वैरिएंट में भी 0.2kWh की बढ़ोतरी की गई है। पहले बैटरी पैक की अधिकतम कैपेसिटी 5.1kWh थी, जबकि अपडेटेड मॉडल में 5.3kWh पैक है। इस वैरिएंट का 0-80% चार्ज समय 4 घंटे और 18 मिनट ही है। हालांकि, दावा किया गया IDC रेंज नंबर अब 212Km है। इसके अलावा, ST में बेज इनर-एप्रन के साथ-साथ पिलियन बैकरेस्ट और फ्लाईस्क्रीन भी है। ST के इस बड़े 5.3kWh वैरिएंट की कीमत में 25,000 रुपए की कटौती की गई है, अब इसकी कीमत 1.85 लाख रुपए से घटकर 1.60 लाख रुपए हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।