बिहार में मै यंग जेनरेशन लीडरशिप लाऊंगा: शिवदीप लांडे
पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने हवेली खड़गपुर में पदयात्रा के दौरान नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने नंदलाल बसु चौक और बाबा साहब की प्रतिमा पर...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को पूर्व आईपीएस और राष्ट्रीय हिन्द सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवदीप लांडे पदयात्रा के क्रम में हवेली खड़गपुर पहुंचे। हवेली खड़गपुर पहुंचने पर नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार के नेतृत्व में युवा और उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। चर्चित पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने नगर के नंदलाल बसु चौक स्थित अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार आचार्य नंदलाल बसु और आंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। राष्ट्र सेवा, समाज सेवा के उद्देश्य से पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने नंदलाल बसु चौक से आंबेडकर चौक, एकता पार्क, मानिक चौक, मुख्य बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुरानी चौक, मारवाड़ी टोला के रास्ते पैदल यात्रा करते और लोगों का अभिवादन करते और उसे स्वीकारते मारवाड़ी टोला स्थित प्रज्ञा विवाह भवन पहुंचे।
जहां उन्होंने लोगों को अपने राष्ट्र सेवा और समाज सेवा का भाव प्रकट करते हुए जन सेवा का संकल्प दोहराया। साथ ही जन संवाद के माध्यम से नागरिक और युवाओं के सवालों का जवाब दिया। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा- पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने कहा कि बिहार की भूमि ने मुझे पहचान और वजूद दिया। बिहार की दशा और दिशा को देखते हुए मैने निर्णय लिया कि बिहार ने अगर कुछ दिया है तो कुछ न कुछ कर्ज उतारा जाए। उन्होंने कहा कि बिहार में युवाओं के लिए कुछ करने के लिए मैने नौकरी से त्याग पत्र दिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा में डेढ़ से दो प्रतिशत ही युवा विधायक है। बिहार के युवा बाहर अपना डंका बजाते है तो बिहार में युवा अपना डंका क्यों नहीं बजाते। उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार सबसे मजबूत अधिकार होता है। लेकिन वोटिंग की ताकत को लेकर युवाओं में मजबूत सोच की कमी है। शिवदीप लांडे ने कहा कि यहां कास्ट बेस पॉलिटिक्स प्रभावी होता है। लेकिन मैं मानवता के धर्म को सबसे अधिक मजबूत समझता हूं। उन्होंने कहा कि मै यंग जेनरेशन लीडरशिप लाऊंगा। कहा कि 60 लाख शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि मेरी अपनी विचारधारा है। ये थे मौजूद अंकित जयसवाल, शुभम केशरी, नीतेश मिश्रा, सौरभ झा, अधिवक्ता केएम झा, सत्यम निराला, रवि रंजन, आयुष यादव, पिंकेश यादव, आलोक सिंह, सत्तन यादव, दिवाकर कुमार, श्रवण केशरी, शैलभ झा, राकेश चंद्र सिन्हा, पिंकी देवी, पूजा कुमारी, जयदेव दास, शुभम कुमार, सचिन कुमार, मिथुन कुमार आदि समेत अनेक युवा और वार्ड पार्षद मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।