Hindi Newsबिहार न्यूज़Mukesh Sahni again reiterated demand for 60 seats said Mahagathbandhan will form government lashed out at BJP

मुकेश सहनी ने फिर दोहराई 60 सीटों की मांग, बोले- महागठबंधन बनाएगी सरकार, बीजेपी पर बरसे

वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने एक बार फिर से 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही। उन्होने कहा कि पार्टी डिप्टी सीएम का पद भी चाह रही है। हालांकि सबकुछ फाइनल महागठबंधन की टेबल पर होगा। उन्होने बीजेपी पर वीआईपी को तोड़ने और खत्म करने का आरोप लगाया।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, डेहरी/रोहतासFri, 25 April 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश सहनी ने फिर दोहराई 60 सीटों की मांग, बोले- महागठबंधन बनाएगी सरकार, बीजेपी पर बरसे

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भले ही अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, तमाम राजनीतिक पार्टियां तथा नेता चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। ऐसे में शुक्रवार को सरकार बनाओ, अधिकार पाओ मिशन 2025 को लेकर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी डेहरी पहुंचे। जहां उन्होंने लाला कॉलोनी, जगजीवन कॉलेज के पीछे जोनल कार्यालय का उद्घाटन किया। तत्पश्चात उन्होंने छह जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मूलमंत्र दिया।

मुकेश साहनी ने कहा कि पार्टी अपने आप को मजबूत करने के लिए बिहार में 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है। साथ ही डिप्टी सीएम का पद भी चाह रही है। लेकिन, जब महागठबंधन की टेबल पर बैठक होगी। तब बात स्पष्ट हो जाएगी। उन्होने कहा कि यह चुनावी साल है। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार किसी भी कीमत पर बनानी है। क्योंकि वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ रहने लगे हैं। अब उनसे बिहार की बागडोर संभल नहीं रही है। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के हित के लिए सही निर्णय ले पाने में अक्षम साबित हो रहे हैं। ऐसे में इस बार बिहार में बदलाव जरूरी है।

ये भी पढ़ें:निषाद वोट साधने में जुटे सहनी, 51 मेधावी छात्रों को 11000 की छात्रवृत्ति देंगे
ये भी पढ़ें:हम साथ नहीं रहते तो 2020 में नीतीश सरकार नहीं बनती, अब तेजस्वी सीएम बनेंगे: सहनी

बिहार में नीतीश कुमार के अधिकारी ही उनकी बात नहीं मानते। यहां ब्यूरोक्रेट्स सरकार पर हावी हैं। सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में बिना पैसे दिए के जनता का काम नहीं हो रहा। सहनी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार 20 सालों से मुख्यमंत्री हैं। पिछले सात सालों से काम अच्छा हुआ, लेकिन नीतीश कुमार 2013 से सिर्फ जनता को बरगला रहे हैं। शाहाबाद के सभी इलाके पर महागठबंधन की नजर है। क्योंकि यहां पर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी महागठबंधन एनडीए को धूल चटाएगी तथा सरकार बनाएगी। जिसमें वीआईपी की अहम भूमिका होगी।

मुकेश सहनी ने कहा कि किसी भी कीमत पर एनडीए के साथ जाने का कभी सवाल ही नहीं है। क्योंकि यह वही बीजेपी है, जिसने मुझे तथा मेरी पार्टी को खत्म करने का षड्यंत्र रचा। ऐसे लोगों के साथ जाने का कभी सवाल ही नहीं । इतना जरूर है कि भाजपा की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है, कि हम दोबारा गठबंधन में शामिल हो जाएं। लेकिन मुकेश सहनी कभी ऐसा नहीं करेगा। भाजपा के लोग गरीबों की पार्टी को बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं। लेकिन इतना तय है कि भाजपा वाले जान रहे हैं, कि मुकेश सहनी के बिना उनकी नैया डूबने वाली है। इसलिए वो कोशिश कर रहे हैं कि वीआईपी पार्टी उनके साथ चले जाए।

ये भी पढ़ें:वीआईपी में पूर्व IPS की एंट्री, मुकेश सहनी ने बताया कहां से चुनाव लड़ाएंगे
ये भी पढ़ें:BJP के साथ नहीं जाऊंगा, बोले मुकेश सहनी - महागठबंधन की बैठक में जाऊंगा

इस कार्यक्रम में वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीके सिंह, पूर्व आईजी नुरुल होदा, प्रदेश उपाध्यक्ष लल्लू चौधरी, रोहतास जिलाध्यक्ष विवेक कुशवाहा, बक्सर जिला प्रभारी बच्चा लाल निषाद, कैमूर जिलाध्यक्ष शिवदास बिंद, गया जिलाध्यक्ष राज किशोर साहनी तथा औरंगाबाद जिलाध्यक्ष जगदीश चौधरी, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुषमा पासवान समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें