Violent Attack on Principal at Pathan Patti School by Teacher and Sons प्रधानाध्यापक पर हुआ जानलेवा हमला, पिता पुत्र घायल, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsViolent Attack on Principal at Pathan Patti School by Teacher and Sons

प्रधानाध्यापक पर हुआ जानलेवा हमला, पिता पुत्र घायल

हरसद्धिि में एक शिक्षक रामाशंकर पासवान ने अपने दो बेटों के साथ प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान पर धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में प्रधानाध्यापक का सिर कट गया। उनके पुत्र प्रवीण आनंद ने अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 12 May 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानाध्यापक पर हुआ जानलेवा हमला, पिता पुत्र घायल

हरसद्धिि,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हसुआहा मानिकपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक पैठान पट्टी गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य वद्यिालय पठान पट्टी रविवार को उस समय रणक्षेत्र बन गया जब वद्यिालय के प्रखंड शक्षिक रामाशंकर पासवान ने अपने दो पुत्रों व अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रधानाध्यापक पवन कुमार पासवान पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें उनका सिर कट गया। प्रधानाध्यापक के पुत्र सह वद्यिालय के कंप्यूटर शक्षिक प्रवीण आनंद दौड़कर अपने पिता को बचाने गए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही एस आई संजय सिंह को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा गया, जहां से पुलिस ने दोनों घायल शक्षिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसद्धिि में भर्ती कराया।

वहीं प्रभारी चिकत्सिक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों को टांका लगाया गया है। प्रधानाध्यापक को गंभीर घाव है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं प्रधानाध्यापक के पुत्र घायल कंप्यूटर शक्षिक प्रवीण आनंद ने बताया कि उनका घर हरसद्धिि थाना क्षेत्र के गोविंदा पुर में है और पिता पुत्र दोनों मोतिहारी से वद्यिालय में आते हैं । घर के पास वद्यिालय होने का नाजायज फायदा उठाते हुए आरोपी शक्षिक रामाशंकर पसवान ने वद्यिालय के विभन्नि योजनाओं में अपनी हस्सिेदारी की मांग करते हैं ,जबकि प्रधानाध्यापक कहते हैं कि योजनाओं की राशि वद्यिालय की है और वद्यिालय में ही खर्च होगी। इसी पर बौखला कर आरोपी शक्षिक रामाशंकर पसवान ने अपने दो पुत्रों एवं अन्य असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। बीईओ आलोक कुमार श्रीवास्तव ने इस घटना की सूचना डीईओ को दी, इसके आलोक में कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने आरोपी शक्षिक रामाशंकर पसवान से स्पष्टीकरण की मांग की है । डीपीओ ने कहा है कि संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनहीनता, कर्तव्य हीनता, सरकारी कार्य में बाधा ,शक्षिक के पद के आचरण के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में आनुशासनिक कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार को संसूचित किया जाएगा। वहीं थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक उन्हें आवेदन प्राप्त नहीं है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तब तक अनुसंधान जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।