PM Shri Scheme Integrates Historic Girls School in Areraj Parents Express Anger Over Closure संविलयन से अरेराज प्रखण्ड के इकलौता कन्या मध्य वद्यिालय का अस्तत्वि खत्म, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPM Shri Scheme Integrates Historic Girls School in Areraj Parents Express Anger Over Closure

संविलयन से अरेराज प्रखण्ड के इकलौता कन्या मध्य वद्यिालय का अस्तत्वि खत्म

अरेराज के पार्वती सोमेश्वर नाथ गर्ल्स हाई स्कूल का पीएमश्री योजना के तहत संविलियन किया गया है। इस प्रक्रिया के चलते एक प्राचीन कन्या विद्यालय का अस्तित्व मिट गया है, जिससे अभिभावकों में आक्रोश है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 17 April 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
संविलयन से अरेराज प्रखण्ड के इकलौता कन्या मध्य वद्यिालय  का अस्तत्वि खत्म

अरेराज निसं। अपर सचिव शक्षिा विभाग पटना द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में विभन्नि प्रखंडो से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अरेराज प्रखण्ड का इकलौता अति प्राचीन राजकीय कन्या मध्य वद्यिालय का पार्वती सोमेश्वर नाथ गर्ल्स हाई स्कूल अरेराज में पीएमश्री योजना के तहत संविलयन कर दिया गयाहै। एक एकड़ भूखंड वाले इस प्राचीन कन्या वद्यिालय का अस्तत्वि मिट जाने से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। एक ओर पार्वती कन्या उच्च वद्यिालय अरेराज को पीएमश्री योजना में शामिल कर लिये जाने से लोगो में एक ओर जहां खुशी व्याप्त है वहीं दूसरी ओर इस कन्या मध्य वद्यिालय के नामोनिशान मिट जाने से लोग दुखी है। इस योजना के तहत जिले के 39 राजकीय ,राजकीयकृत ,प्रोजेक्ट कन्या माध्यमिक व उच्च माध्यमिक वद्यिालयों मे पीएम श्री योजना में शामिल किया गया है जिसमें अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के पांच उच्च माध्यमिक वद्यिालयों के नाम भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि सरकारी वद्यिालयों में शक्षिा की गुणवत्ता और बुनियादी ढांचे में सुधार करने के लिए भारत सरकार द्वारा वर्ष 2022 पीएमश्री योजना अर्थात प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया की योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के माध्यम से छात्र छात्राओं को इक्कीसवीं सदी के कौशल को विकसित करना है। इस पीएम श्री वद्यिालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से वर्ग 06 से 12 तक की कक्षाएं संचालित होगी। नई व्यवस्था के तहत राजकीय मध्य वद्यिालय अरेराज कन्या के वर्ग 06 से 08 तक के नामांकित छात्राओं को भी अरेराज के पीएम श्री वद्यिालय में समाहित करा दिया गया है। चयनित पार्वती सोमेश्वर कन्या उच्च वद्यिालय अरेराज में वर्ग छह से आठ तक के कक्षा वाले नजदीकी वद्यिालयों के रूप में जीएमएस अरेराज कन्या का संविलियन कर दिया गया है। जीएमएस अरेराज के तत्कालीन प्रधानाध्यापक प्रभु राम ने बताया कि सोमेश्वरनाथ मन्दिर के दानवीर मठाधीश महंत शिवशंकर गिरि जी महाराज की ओर से इस कन्या वद्यिालय को शहरी क्षेत्र अरेराज में एक एकड़ भमि 1971 मे ही दानस्वरूप प्राप्त है। सामाज सेवी विजय कांत मणि तिवारी व अभिभावकों के प्रयास से इस कन्या मध्य वद्यिालय को वर्ष 2017 व 24 में दो बार संविलियन का शिकार होने से बचाया जा चुका है लेकिन इस बार इस कन्या मध्य वद्यिालय को उबारने की दिशा में कोई भी खेवनहार नही मिल सका है। इस कन्या वद्यिालय का संविलियन पीएमश्री पार्वती कन्या वद्यिालय अरेराज में विगत 09 अप्रैल को ही कर दिया गया है । संविलियन के साथही इस कन्या मध्य वद्यिालय का अस्तत्वि भी मिट गया है। डीईओ संजीव कुमार द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुपालनार्थ संविलियन के साथ ही पिछले बुधवार से ही जिलाक्षेत्र के नजदीक के 39 मध्य वद्यिालयो को पीएमश्री योजना के अंतर्गत पीएम श्री उच्च माध्यमिक वद्यिालयों मेसमाहित करादिया गया है। इधर, बीइओ मितेश मोहन ने कहा कि संविलियन के पश्चात मध्य वद्यिालय का नामो निशान तो भले ही मिट गया है लेकिन इस वद्यिालय में वर्ग 01 से 05 तक कक्षाएं सन्चालित करने साथ अब सम्परिवर्तन प्राथमिक वद्यिालयो के नाम से जाना पहचाना जाएगा। इन सम्परिवर्तित वद्यिालयों के लिए प्रधानाध्यापक का पद भी अलग से सृजित किया जाएगा। महामण्डलेश्वर व सोमेश्वरपीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज ने बताया कि उनके दादा ग़ुरू व दानवीर ब्रह्मलीन महंत शिवशंकर गिरि जी महाराज की ओर से संविलियन कियेजाने वाले जीएमएस अरेराज कन्या को शहरी क्षेत्र नगर पंचायत अरेराज में वर्ष 1971 में ही एक एकड़ भूमि दानस्वरूप दी गयी है। वे कहते हैं कि उनके दादा ग़ुरू के द्वारा अरेराज के अस्पताल, सहित विभन्नि शक्षिण संस्थानों के लिए कई एकड़ भूमि दान स्वरूप दी है जहां आज भी विभन्नि संस्थान सन्चालित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि दान की गई भूमि पर अगर संस्था का सन्चालन नहीं होता है या संस्था बंद हो जाती है तो उक्त निबन्धित भूमि को विभाग पुनः दाता को वापस मिल जानी चहिए।

अनुमंडल क्षेत्र अरेराज के जिन अन्य उच्च माध्यमिक वद्यिालयों में अब वर्ग छह से बारहवीं तक की पढ़ाई नए सत्र में करने के लिए पीएमश्री योजना के अंतर्गत स्वीकृति प्रदान की गई है उनमें गांधी हायर सेकेंडरी हाई स्कूल हरसद्धिि, चंद्रप्रभा प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पहाड़पुर, गवर्नमेंट हाई स्कूल पहाड़पुर,एवम दमड़ी अशर्फी हाई स्कूल संग्रामपुर आदि के नाम भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।