Hindi Newsबिहार न्यूज़mother kidnapped her son in love affair with nephew in bihar

बुआ का भतीजे से लव अफेयर, पैसे के लिए अपने ही बेटे का अपहरण; प्यार में डूबी मां ने रची गजब साजिश

  • जब 25 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की जा रही थी तो जिस मोबाइल पर पैसा भेजने के लिए परिवार वालों को मोबाइल नंबर दिया गया था उसी मोबाइल पर पुलिस ने पहले 100 रुपये डलवाये। उसके बाद इस मोबाइल के ट्रेस मिलने के बाद पुलिस टीम वहां तक पहुंच गई और अपराधी पकड़े गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हमारे संवाददाता, पटनाMon, 3 March 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
बुआ का भतीजे से लव अफेयर, पैसे के लिए अपने ही बेटे का अपहरण; प्यार में डूबी मां ने रची गजब साजिश

बिहार में एक बुआ को अपने ही भतीजे से प्यार हो गया और फिर उसने प्यार डूबी इस महिला ने अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रच डाली। मामला छपरा का है। छपरा में दिघवारा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 25 लाख रुपए फिरौती के लिए अपहृत किशोर को सकुशल बरामद कर लिया है। सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह जानकारी रविवार को दी।उन्होंने बताया कि अपने ही बेटे के अपहरण की साजिश रचने वाली मां और उसके प्रेमी को पटना से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को दिघवारा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि राई पट्टी निवासी दीपक कुमार, दिघवारा, के भतीजे आदित्य कुमार, उम्र करीब 13 वर्ष का अपहरण कर लिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार अपहृत को मुक्त करने के एवज में 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही है । फिरौती न देने पर अपहृत को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दिघवारा में एफआईआर दर्ज की गई। तकनीकी अनुसंधान व मानवीय आसूचना व संदेह के आधार पर अपहृत बालक की मां बबीता देवी को पूछताछ के लिए थाना लाया गया व पूछताछ में बबीता देवी ने इस अपहरण की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

ये भी पढ़ें:पानी के रास्ते बालू ढुलाई का प्लान, पटना DM ने बिहार सरकार को भेजा प्रस्ताव
ये भी पढ़ें:Live: आज पेश होगा बिहार का बजट, रोजगार और महिला कल्याण पर फोकस

उसने बताया कि पैसे के लिए अपने प्रेमी नीतीश कुमार उर्फ निक्कू पिता- अशोक कुमार, साकिन कुरथौल, थाना परसा बाजार, जिला- पटना के साथ मिलकर षड़यंत्र के तहत अपने बेटे का अपहरण कर पटना के कुरथौल में अपने प्रेमी के पास छुपाई है। गिरफ्तार बबीता देवी की निशानदेही पर अपहृत आदित्य कुमार को सकुशल बरामद कर लिया गया। नीतीश की रिश्ते में बबीता बुआ लगती है। अभियुक्त बबीता देवी का मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

सीनियर एसपी ने कहा कि इस टीम में शामिल दिघवारा थाना अध्यक्ष अंकित कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार राय, अन्य पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, सोनपुर डीएसपी नवल किशोर व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें:दीघा से दीदारगंज तक 20 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ का निर्माण पूरा, जानिए कब से ह
ये भी पढ़ें:बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों के राशन पर संकट, ई केवाईसी कराने की लास्ट डेट क्या है

पुलिस ने परिवार वालों से100 रुपये डलवाए थे मोबाइल पर

जब 25 लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की जा रही थी तो जिस मोबाइल पर पैसा भेजने के लिए परिवार वालों को मोबाइल नंबर दिया गया था उसी मोबाइल पर पुलिस ने पहले 100 रुपये डलवाये। उसके बाद इस मोबाइल के ट्रेस मिलने के बाद पुलिस टीम वहां तक पहुंच गई और अपराधी पकड़े गए।

ये भी पढ़ें:पटना में महिला सिपाही को ऑटो चालक ने सरेआम जड़ा थप्पड़, थाने में लिखित शिकायत
ये भी पढ़ें:दारोगा को रोड़े मार घायल किया फिर पुलिस टीम को खदेड़ा, शराब माफियाओं का हमला
ये भी पढ़ें:कॉन्स्टेबल की बेटी को किसने किडनैप किया, पुलिस नहीं पता लगी सकी;अब CBI को जिम्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।