Hindi Newsबिहार न्यूज़digha to didarganj jp ganga path construction complete start from april

दीघा से दीदारगंज तक 20 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ का निर्माण पूरा, जानिए कब से होगा चालू; उत्तर बिहार से पटना आना आसान

  • उत्तर बिहार यानी भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, बांका सहित अन्य जिलों से आने वाले लोग दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा से पहले ही टर्न लेकर जेपी गंगा पथ में प्रवेश कर जाएंगे। जो गाय घाट, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, अटल पथ, पाटली पथ, दीघा को जा सकेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाMon, 3 March 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
दीघा से दीदारगंज तक 20 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ का निर्माण पूरा, जानिए कब से होगा चालू; उत्तर बिहार से पटना आना आसान

जेपी गंगा पथ दीदारगंज तक रविवार को बनकर तैयार हो गया। अप्रैल के प्रथम सप्ताह से आवागमन शुरू हो जाएगा। जेपी गंगा पथ का निर्माण दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी लंबे पुल और सड़क बनाकर किया गया है। इसका विस्तार दीघा से कोईलवर और दीदारगंज से मोकामा तक किया जाएगा। वर्तमान में दीघा से कंगन घाट तक 15.5 किमी में आवागमन चालू है। रविवार को दीदारगंज के समीप अंतिम सेगमेंट को लॉन्च करते ही कंगन घाट से दीदारगंज तक बचे हुए पांच किलोमीटर में पुल बन कर तैयार हो गया।

मंगलवार से सेगमेंट को लॉन्च करने वाली मशीन को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जेपी गंगा पथ के दीदारगंज तक चालू होते ही उत्तर बिहार से पटना आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी। उत्तर बिहार यानी भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, बांका सहित अन्य जिलों से आने वाले लोग दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा से पहले ही टर्न लेकर जेपी गंगा पथ में प्रवेश कर जाएंगे। जो गाय घाट, अशोक राजपथ, पीएमसीएच, गांधी मैदान, अटल पथ, पाटली पथ, दीघा को जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:आज विधानसभा में पेश होगा बिहार का बजट, महिलाओं के विकास और एजुकेशन पर फोकस

वर्तमान में दीदारगंज से शहर प्रवेश करने में लोगों को दो घंटे का समय लगता है। इससे निजात मिलेगी। सरकार द्वारा योजना बनाई जा रही है कि दीदारगंज तक आवागमन चालू होने के बाद भी जेपी गंगा पथ पर बड़े वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। इससे छोटे वाहनों को आवागमन में सुविधा होगी। 24 जून, 2022 को पहले चरण में दीघा से पीएमसीएच तक सड़क से आवागमन चालू हुआ था। वहीं दूसरे चरण में पीएमसीएच से गायघाट तक 14 अगस्त, 2023 को शुरू किया गया था। तीसरे चरण में 10 जुलाई, 2024 को कंगन घाट तक आवागमन शुरू किया था। वहीं चौथे चरण में कंगन घाट से दीदारगंज तक आवागमन अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू कर दिया जाएगा।

कहां से कहां तक कितना हुआ है निर्माण

● दीघा से दीदारगंज के बीच सड़क का निर्माण - 20.5 किमी

● दीघा से कंगन घाट तक सड़क चालू - 15.5 किमी

● कंगन घाट से पटना घाट के बीच सड़क बन कर तैयार - 15.5 से 17 किमी के बीच

● पटना घाट से दीदारगंज तक फिनिशिंग का कार्य होगा शुरू - 17 से 19.9 किमी के बीच

● दीदारगंज के पास सड़क तैयार-19.9 से 20.5 किमी के बीच

ये भी पढ़ें:ग्रेटर पटना में होंगे 14 प्रखंड, बिहटा से लेकर मसौढ़ी तक विकास; क्या है प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों के राशन पर संकट, ई केवाईसी कराने की लास्ट डेट क्या है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।