बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों के राशन पर संकट, ई केवाईसी कराने की लास्ट डेट देख लीजिए
- विभाग ने कहा है कि राशन कार्ड में अंकित किसी सदस्य की आधार सीडिंग 31 मार्च तक नहीं होती है तो ऐसे सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड से दिनांक 1 अप्रैल 2025 से हटा दिए जाएंगे। इनके अनाज लाभुक परिवार को नहीं दिया जाएगा। बता दें कि राज्य में 8 करोड़ 25 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं।

बिहार के डेढ़ करोड़ से अधिक राशन उपभोक्ताओं ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है। 31 मार्च के बाद ऐसे उपभोक्ताओं के नाम राशनकार्ड की सूची से हट जाएंगे। इसके बाद इनके नाम का अनाज लाभुक परिवार को नहीं मिलेगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में विभाग ने कहा है कि कई बार तिथि बढ़ाने के बावजूद उपभोक्ताओं ने आधार सीडिंग या ई केवाईसी नहीं कराया है। इन उपभोक्ताओं को आखिरी मौका दिया जा रहा है। इसके बाद तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
विभाग ने कहा है कि राशन कार्ड में अंकित किसी सदस्य की आधार सीडिंग 31 मार्च तक नहीं होती है तो ऐसे सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड से दिनांक 1 अप्रैल 2025 से हटा दिए जाएंगे। इनके अनाज लाभुक परिवार को नहीं दिया जाएगा। बता दें कि राज्य में 8 करोड़ 25 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। दरअसल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राशन कार्डधारियों का ई केवाईसी अनिवार्य कर दिया है।
शुरुआत में जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर पॉश मशीन के जरिए ईकेवाईसी की सुविधा दी गई। राशन दुकानों पर कई उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी कराने में दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद विभाग ने फेसियल ई-केवाईसी की सुविधा भी शुरू कर दी है। बावजूद अभी भी राज्य के डेढ़ करोड़ से ज्यादा उपभोक्तओं ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है।
खुद कर सकते हैं केवाईसी
देश में कहीं भी जनवितरण प्रणाली की दुकान पर आधार सीडिंग या ई केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा फेसियल ई-केवाईसी की सुविधा भी शुरू की गई है। कोई भी लाभुक ‘मेरा ईकेवाईसी’ एप या ‘आधारफेसआरडी’ एप डाउनलोड करके भी ईकेवाईसी कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।