Hindi Newsबिहार न्यूज़e kyc last date for ration card consumers of bihar

बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों के राशन पर संकट, ई केवाईसी कराने की लास्ट डेट देख लीजिए

  • विभाग ने कहा है कि राशन कार्ड में अंकित किसी सदस्य की आधार सीडिंग 31 मार्च तक नहीं होती है तो ऐसे सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड से दिनांक 1 अप्रैल 2025 से हटा दिए जाएंगे। इनके अनाज लाभुक परिवार को नहीं दिया जाएगा। बता दें कि राज्य में 8 करोड़ 25 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 3 March 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों के राशन पर संकट, ई केवाईसी कराने की लास्ट डेट देख लीजिए

बिहार के डेढ़ करोड़ से अधिक राशन उपभोक्ताओं ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है। 31 मार्च के बाद ऐसे उपभोक्ताओं के नाम राशनकार्ड की सूची से हट जाएंगे। इसके बाद इनके नाम का अनाज लाभुक परिवार को नहीं मिलेगा। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में विभाग ने कहा है कि कई बार तिथि बढ़ाने के बावजूद उपभोक्ताओं ने आधार सीडिंग या ई केवाईसी नहीं कराया है। इन उपभोक्ताओं को आखिरी मौका दिया जा रहा है। इसके बाद तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।

विभाग ने कहा है कि राशन कार्ड में अंकित किसी सदस्य की आधार सीडिंग 31 मार्च तक नहीं होती है तो ऐसे सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड से दिनांक 1 अप्रैल 2025 से हटा दिए जाएंगे। इनके अनाज लाभुक परिवार को नहीं दिया जाएगा। बता दें कि राज्य में 8 करोड़ 25 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। दरअसल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने राशन कार्डधारियों का ई केवाईसी अनिवार्य कर दिया है।

ये भी पढ़ें:आज विधानसभा में पेश होगा बिहार का बजट, महिलाओं के विकास और एजुकेशन पर फोकस

शुरुआत में जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर पॉश मशीन के जरिए ईकेवाईसी की सुविधा दी गई। राशन दुकानों पर कई उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी कराने में दिक्कत आ रही थी। जिसके बाद विभाग ने फेसियल ई-केवाईसी की सुविधा भी शुरू कर दी है। बावजूद अभी भी राज्य के डेढ़ करोड़ से ज्यादा उपभोक्तओं ने अपना ई केवाईसी नहीं कराया है।

खुद कर सकते हैं केवाईसी

देश में कहीं भी जनवितरण प्रणाली की दुकान पर आधार सीडिंग या ई केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा फेसियल ई-केवाईसी की सुविधा भी शुरू की गई है। कोई भी लाभुक ‘मेरा ईकेवाईसी’ एप या ‘आधारफेसआरडी’ एप डाउनलोड करके भी ईकेवाईसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:ग्रेटर पटना में होंगे 14 प्रखंड, बिहटा से लेकर मसौढ़ी तक विकास; क्या है प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार की इन तीन नदियों से 160 मेगावाट पनबिजली का होगा उत्पादन, सर्वे पूरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।