Hindi Newsबिहार न्यूज़cbi will investigate kidnapping case of police constable daughter in patna gola road

पटना में पुलिस कॉन्स्टेबल की बेटी को किसने किडनैप किया, पुलिस नहीं पता लगी सकी; अब CBI को जिम्मा

  • पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए जिसके आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन, इसके बावजूद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। इसके बाद उच्च न्यायालय ने सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 3 March 2025 06:39 AM
share Share
Follow Us on
पटना में पुलिस कॉन्स्टेबल की बेटी को किसने किडनैप किया, पुलिस नहीं पता लगी सकी; अब CBI को जिम्मा

सीबीआई गोला रोड स्थित कोचिंग सेंटर से पुलिस कांस्टेबल की पुत्री के गायब होने के मामले की जांच करेगी। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने इस मामले को लेकर नए सिरे से कांड दर्ज किया है। जांच की जिम्मेवारी निरीक्षक मधुरेश सिन्हा को सौंपी गयी है।

घर लौटने के दौरान गायब हो गयी थी

29 सितंबर 2023 को एक पुलिस कांस्टेबल की 17 वर्षीय पुत्री गोला रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान से अपने घर लौटने के दौरान गायब हो गयी थी। कथित रूप से अपहरण की बात सामने आयी थी। पिता ने इसकी शिकायत 30 सितंबर, 2023 को रूपसपुर थाने में की थी और प्राथमिकी दर्ज करायी। 18 महीने बीतने के बाद भी छात्रा की जानकारी नहीं मिली। पिता ने पुलिस की विफलता के बाद पटना उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर अपनी पुत्री के अपहरण के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।

ये भी पढ़ें:दीघा से दीदारगंज तक 20 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ का निर्माण पूरा, जानिए कब से ह
ये भी पढ़ें:आज विधानसभा में पेश होगा बिहार का बजट, महिलाओं के विकास और एजुकेशन पर फोकस

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए गए जिसके आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। लेकिन, इसके बावजूद पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। इसके बाद उच्च न्यायालय ने सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें:बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों के राशन पर संकट, ई केवाईसी कराने की लास्ट डेट क्या है
ये भी पढ़ें:ग्रेटर पटना में होंगे 14 प्रखंड, बिहटा से लेकर मसौढ़ी तक विकास; क्या है प्लान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।