दारोगा को रोड़े मार घायल किया फिर पुलिस टीम को खदेड़ा, शराब माफियाओं का पटना पुलिस पर हमला
- कुम्हरार इलाके के मुसहरी में कुछ लोगों द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना मिली। जिसके बाद दारोगा अमित कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। दारोगा ने शराब का धंधा कर रहे युवकों का वीडियो बनाना शुरू किया तो कुछ लोगों की नजर उनपर पड़ गई। इसके बाद नाबालिगों ने बाउंड्री के अंदर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी।

पटना में शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है। अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार मुसहरी के पास छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया। घटना में अगमकुआं थाने का एक दारोगा जख्मी हो गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंची और शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी शुुरू की गयी।
अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को कुम्हरार इलाके के मुसहरी में कुछ लोगों द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना मिली। जिसके बाद दारोगा अमित कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। दारोगा ने शराब का धंधा कर रहे युवकों का वीडियो बनाना शुरू किया तो कुछ लोगों की नजर उनपर पड़ गई। इसके बाद नाबालिग युवकों ने बाउंड्री के अंदर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी। जिससे दारोगा जख्मी हो गया। इधर मौके पर शराब धंधेबाजों की भीड़ जुटने लगी और उनलोगों ने पुलिस टीम को खदेड़ दिया।
जख्मी दारोगा का प्राथमिक उपचार कराया गया। इधर हमला की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंची। इससे पहले सभी धंधेबाज भाग निकले। पुलिस टीम अलग अलग स्थानों पर शराब माफियाओं की तलाश में छापेमारी कर रही है। अगमकुआं थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शराब के धंधे में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। फुटेज के आधार पर चार लोगों की पहचान की गई है। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।