Hindi Newsबिहार न्यूज़sand transportation through water route in bihar patna dm chandrashekhar send proposal to government

पानी के रास्ते बिहार में बालू ढुलाई का प्लान, पटना DM ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

  • यदि इसकी मंजूरी मिलती है तो गंगा, गंडक, सोन आदि नदियों के किनारे कई ऐसे जगह चिह्नित किए जाएंगे जहां बालू का स्टॉक रखा जाएगा। वहीं से बालू का परिवहन नाव के जरिए दूरे जिलों और राज्यों तक होगा। इससे जगह-जगह लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाMon, 3 March 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
पानी के रास्ते बिहार में बालू ढुलाई का प्लान, पटना DM ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

पटना, भोजपुर और अरवल की मुख्य सड़कों पर बालू लदे वाहनों से अक्सर होने वाली जाम की समस्या को दूर करने के लिए पटना जिला प्रशासन ने जलमार्ग से बालू की ढुलाई का प्रस्ताव खनन विभाग को भेजा है। जिला प्रशासन ने कहा है कि नदी मार्ग से यदि बालू की ढुलाई की व्यवस्था की जाए तो सड़कों पर भारी वाहनों के परिचालन को काफी हद तक कम किया जा सकता है। खनन विभाग ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को भेज दिया है। यह मामला विभाग के पास विचाराधीन है।

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बालू के परिवहन के लिए जलमार्ग का इस्तेमाल हो सकता है। बिहार और यूपी में कई सेंटर बनाए जा सकते हैं, जहां नदी मार्ग से बालू ढुलाई की जा सकती है। इसके दो फायदे होंगे। इससे सड़कों पर भारी वाहनों का दबाव कम होगा व बालू की ढुलाई ट्रकों से अधिक नावों से होने पर समय की बचत भी होगी।

ये भी पढ़ें:दीघा से दीदारगंज तक 20 किलोमीटर लंबे जेपी गंगा पथ का निर्माण पूरा, जानिए कब से ह
ये भी पढ़ें:आज विधानसभा में पेश होगा बिहार का बजट, महिलाओं के विकास और एजुकेशन पर फोकस

सहमति का है इंतजार

जिला प्रशासन को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की सहमति का इंतजार है। यदि इसकी मंजूरी मिलती है तो गंगा, गंडक, सोन आदि नदियों के किनारे कई ऐसे जगह चिह्नित किए जाएंगे जहां बालू का स्टॉक रखा जाएगा। वहीं से बालू का परिवहन नाव के जरिए दूरे जिलों और राज्यों तक होगा। इससे जगह-जगह लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:बिहार के डेढ़ करोड़ लोगों के राशन पर संकट, ई केवाईसी कराने की लास्ट डेट क्या है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।