Hindi Newsबिहार न्यूज़woman constable slapped by auto driver in patna danapur

पटना में महिला सिपाही को ऑटो चालक ने सरेआम जड़ा थप्पड़, थाने में लिखित शिकायत

  • जानकारी के अनुसार, वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमपाड़ा निवासी सिपाही निशू अभी डुमरांव में पदस्थापित है। फिलहाल गर्दनीबाग सेंटर पर कार्यरत है। निशू ने बताया कि वह सगुना में एक डॉक्टर से मिलने अपनी दोस्त के साथ आ रही थी। खगौल से सगुना मोड़ के लिए ऑटो पकड़ी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 3 March 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
पटना में महिला सिपाही को ऑटो चालक ने सरेआम जड़ा थप्पड़, थाने में लिखित शिकायत

पटना से सटे दानापुर में किराये को लेकर उठे विवाद में ऑटो चालक ने एक महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया। सिपाही के विरोध करने पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा। चालक के समर्थन में अन्य चालक आ गए। तब सिविल ड्रेस में चल रही महिला सिपाही ने अपना परिचय देने लगी तो सभी ने उक्त चालक को भगा दिया। महिला सिपाही निशू कुमारी ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार, वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमपाड़ा निवासी सिपाही निशू अभी डुमरांव में पदस्थापित है। फिलहाल गर्दनीबाग सेंटर पर कार्यरत है। निशू ने बताया कि वह सगुना में एक डॉक्टर से मिलने अपनी दोस्त के साथ आ रही थी। खगौल से सगुना मोड़ के लिए ऑटो पकड़ी।

ये भी पढ़ें:पानी के रास्ते बालू ढुलाई का प्लान, पटना DM ने बिहार सरकार को भेजा प्रस्ताव
ये भी पढ़ें:Live: बिहार के लिए वित्त मंत्री के पिटारे में क्या-क्या है, आज पेश होगा बजट

ऑटो चालक ने सगुना मोड़ की जगह सीधे दानापुर ऑटो स्टैंड लेकर आ गया। जब महिला सिपाही ने कहा कि उसे सगुना मोड़ उतरना था तो चालक ने ज्यादा रुपए की मांग करते हुए थप्पड़ चला दिया और मारपीट की। साथ ही उसने अभद्र व्यवहार करने लगा। परिचय देने के बाद अन्य चालकों ने उसे भगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें:दारोगा को रोड़े मार घायल किया फिर पुलिस टीम को खदेड़ा, शराब माफियाओं का हमला
ये भी पढ़ें:कॉन्स्टेबल की बेटी को किसने किडनैप किया, पुलिस नहीं पता लगी सकी;अब CBI को जिम्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।