पटना में महिला सिपाही को ऑटो चालक ने सरेआम जड़ा थप्पड़, थाने में लिखित शिकायत
- जानकारी के अनुसार, वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमपाड़ा निवासी सिपाही निशू अभी डुमरांव में पदस्थापित है। फिलहाल गर्दनीबाग सेंटर पर कार्यरत है। निशू ने बताया कि वह सगुना में एक डॉक्टर से मिलने अपनी दोस्त के साथ आ रही थी। खगौल से सगुना मोड़ के लिए ऑटो पकड़ी।

पटना से सटे दानापुर में किराये को लेकर उठे विवाद में ऑटो चालक ने एक महिला सिपाही को थप्पड़ मार दिया। सिपाही के विरोध करने पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा। चालक के समर्थन में अन्य चालक आ गए। तब सिविल ड्रेस में चल रही महिला सिपाही ने अपना परिचय देने लगी तो सभी ने उक्त चालक को भगा दिया। महिला सिपाही निशू कुमारी ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के सिमपाड़ा निवासी सिपाही निशू अभी डुमरांव में पदस्थापित है। फिलहाल गर्दनीबाग सेंटर पर कार्यरत है। निशू ने बताया कि वह सगुना में एक डॉक्टर से मिलने अपनी दोस्त के साथ आ रही थी। खगौल से सगुना मोड़ के लिए ऑटो पकड़ी।
ऑटो चालक ने सगुना मोड़ की जगह सीधे दानापुर ऑटो स्टैंड लेकर आ गया। जब महिला सिपाही ने कहा कि उसे सगुना मोड़ उतरना था तो चालक ने ज्यादा रुपए की मांग करते हुए थप्पड़ चला दिया और मारपीट की। साथ ही उसने अभद्र व्यवहार करने लगा। परिचय देने के बाद अन्य चालकों ने उसे भगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।