Hindi Newsबिहार न्यूज़Minister for Revenue and Land Reforms dilip Jaiswal announced resignation

दिलीप जायसवाल का नीतीश सरकार से इस्तीफा, आज कैबिनेट विस्तार; बने रहेंगे BJP अध्यक्ष

  • दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि ईमानदारी का तमगा उनके ऊपर रहेगा क्योंकि अपने कार्यकाल में उन्होंने ईमानदारी से काम किया है। माना जा रहा है कि बीजेपी में एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को फॉलो करते हुए दिलीप जायसवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 26 Feb 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
दिलीप जायसवाल का नीतीश सरकार से इस्तीफा, आज कैबिनेट विस्तार; बने रहेंगे BJP अध्यक्ष

बिहार भाजपा का अध्यक्ष बनने के करीब 7 महीने बाद दिलीप जायसवाल ने पार्टी की एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को फॉलो करते हुए आखिरकार नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बिहार में नीतीश सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री और बीजेपी नेता डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने अपने मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि ईमानदारी का तमगा उनके ऊपर रहेगा। दिलीप जायसवाल एक तरफ जहां राज्य सरकार में अहम विभाग के मंत्री थे तो वहीं वो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं।

मंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत है कि एक मंत्री एक पद। इसलिए मैं आज मंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मंत्री पद से आज मैं इस्तीफा दूंगा और एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के मुताबिक, मैं अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाऊंगा।’ अब मंत्री पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद दिलीप जायसवाल फिलहाल बिहार बीजेपी के अध्यक्ष के पद पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें:5000 जमा करो और 40,000 हजार का लोन लो, बिहार में महिलाओं से हुई गजब की ठगी
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! बिहार में बिजली सस्ती करने का प्लान, क्यों खुश हैं कंपनियां

इस्तीफा देकर क्या बोले दिलीप जायसवाल

दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैंने बहुत ईमानदारी से प्रयास किया और क ईमानदारी मंत्री के रूप में मुझे सब दिन जाना जाता रहेगा। राजस्व विभाग में हमने बहुत सारे सुधार लाने का प्रयास किया है। मैंने राजस्व विभाग में करीब 14 करोड़ पन्नों का डिजिटल सिस्टम करवाया। तो यह ईमानदारी का तमगा मेरे ऊपर रहेगा कि जब तक मैं राजस्व मंत्री रहा विभाग ईमानदारी से चलता रहा।

बिहार में कैबिनेट विस्तार

इधर बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार भी होगा। बुधवार यानी आज ही नए मंत्री शाम को शपथ भी ले सकते हैं। बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट का यह विस्तार काफी अहम माना जा रहा है। कैबिनेट विस्तार को लेकर मीडिया के सवालों पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि मंत्रिपरिषद के विस्तार के बारे में मुख्यमंत्री को फैसला लेना होता है। इसपर फैसला वहीं लेंगे।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक भी हई है।

इनके मंत्री बनने की चर्चा

नीतीश कुमार के नए कैबिनेट में जिन नामों के मंत्री बनने पर चर्चा हैं उनमें नवल किशोर यादव को मंत्री बनाया जा सकता है। जीवेश कुमार और अनिल शर्मा में से किसी एक को मंत्री बनाने की चर्चा है। वहीं एक महिला को भी शामिल किया जा सकता है। महिला में कविता देवी का नाम बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:बिहार में नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, इन नेताओं के मंत्री बनने की चर्चा
अगला लेखऐप पर पढ़ें