Hindi Newsबिहार न्यूज़good news electricity will cheap in bihar companies are happy with bill pay

खुशखबरी! बिहार में बिजली सस्ती करने का प्लान, क्यों खुश हैं कंपनियां

  • मौजूदा वित्तीय वर्ष में लगभग 90 फीसदी उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल मिल रहा है। बिल देने के साथ कंपनी समय पर लोगों से राशि वसूली भी कर रही है। कंपनी का नुकसान कम होने का लाभ आम लोगों को मिलेगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 26 Feb 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! बिहार में बिजली सस्ती करने का प्लान, क्यों खुश हैं कंपनियां

बिहार के 90 फीसदी से अधिक उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल मिल रहे हैं। बिल देने के बाद कंपनी 94 फीसदी उपभोक्ताओं से बिजली बिल की वसूली भी कर ले रही है। लोगों द्वारा बिजली बिल भुगतान के कारण कंपनी के तकनीकी व व्यावसायिक नुकसान में कमी आई है। नुकसान कम होने के कारण आने वाले दिनों में लोगों को सस्ती दर पर बिजली मिल सकती है।

कंपनी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्तर बिहार बिजली वितरण कंपनी की बिलिंग क्षमता मात्र 79.88 फीसदी थी। दक्षिण बिहार की बिलिंग क्षमता 77.60 फीसदी थी। लेकिन सुधारात्मक प्रयासों के कारण वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में नॉर्थ बिहार की बिलिंग क्षमता 86.62 फीसदी और साउथ बिहार की 82 फीसदी हो गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, इन नेताओं के मंत्री बनने की चर्चा

मौजूदा वित्तीय वर्ष में लगभग 90 फीसदी उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल मिल रहा है। बिल देने के साथ कंपनी समय पर लोगों से राशि वसूली भी कर रही है। कंपनी का नुकसान कम होने का लाभ आम लोगों को मिलेगा। कंपनी के इतिहास में पहली बार आगामी एक अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बिजली शुल्क में कोई वृद्धि का प्रस्ताव नहीं दिया है।

कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगा रहे उपभोक्ताआों को सामान्य मीटर की तुलना में 25 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली देने का निर्णय लिया है। कंपनी अधिकारियों ने कहा कि अगर कंपनी की राजस्व स्थिति में इसी तरह सुधार जारी रहा तो लोगों को आने वाले दिनों में और सस्ती बिजली मिलेगी और कई अन्य रियायतें भी दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें:नेहरू पथ, जगदेव पथ मोड़ समेत इन रूटों पर ना जाएं, पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था
ये भी पढ़ें:स्कूल से निकल सीधे ITI में लेंगे ट्रेनिंग, बिहार के 25 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ
अगला लेखऐप पर पढ़ें