martyred soldier Mohammad Imtiaz family will get rs 50 lakh cm nitish kumar chapra शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख रुपये, CM नीतीश जाएंगे छपरा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsmartyred soldier Mohammad Imtiaz family will get rs 50 lakh cm nitish kumar chapra

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख रुपये, CM नीतीश जाएंगे छपरा

मुख्यमंत्री, शहीद जवान के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपए और मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए यानी कुल पचास लाख रुपए का चेक सौंपेंगे। मुख्यमंत्री शाम शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 13 May 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख रुपये, CM नीतीश जाएंगे छपरा

जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में देश की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मिलने के लिए मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार छपरा पहुंचेंगे। शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मो. इम्तियाज के परिजनों को 50 लाख रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री, शहीद जवान के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख रुपए और मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए यानी कुल पचास लाख रुपए का चेक सौंपेंगे। मुख्यमंत्री शाम शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देंगे।

छपरा जिले गड़खा प्रखंड के नारायणपुर में जन्मे शहीद इम्तियाज की शहादत पर गांव के लोग गर्व व गम में जरूर थे लेकिन सोमवार की भीषण गर्मी व तपिश में नजारा ऐसा था कि लोगों के हुजूम से पटी माटी भी अपने लाल की वीरता पर नतमस्तक थी। पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने आए हर लोगों की आंखें नम थीं। शहीद जवान का शव विशेष वाहन से छपरा पहुंचा था। गांव की महिलाएं इम्तियाज की बेवा को सांत्वना देने में जुटी थीं। शोकाकुल बच्चे व भाई को ग्रामीण ढांढस बंधा रहे थे। इधर गांव के सपूत की शहादत की शान में पल-पल कभी वंदे मातरम तो कभी भारत माता की जयघोष से नारायणपुर गांव गूंज रहा था। शहीद इम्तियाज अमर रहे के नारे लग रहे थे।

ये भी पढ़ें:शहीद मोहम्मद इम्तियाज को पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि, तेजस्वी पहुंचे; तस्वीरें

इससे पहले इंडिगो के विमान संख्या 6ई 2769 से शहीद का पार्थिव शरीर सुबह दस बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री नितीन नवीन, मंत्री श्रवण कुमार, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राजद के सांसद संजय यादव सहित कई राजनीतिक हस्तियों और अफसरों ने श्रद्धांजलि दी।

ये भी पढ़ें:20 लाख नहीं मिला तो.., बिहार में कारोबारी के अपहरण के बाद परिजनों को आया फोन