Traffic Jam Increases Due to Big Mangal Celebrations in Kanpur मेफेयर से लेकर क्लार्क अवध तक जाम की स्थिति, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsTraffic Jam Increases Due to Big Mangal Celebrations in Kanpur

मेफेयर से लेकर क्लार्क अवध तक जाम की स्थिति

Lucknow News - -बड़ा मंगल पर लगे भंडारा और दर्शन के लिए निकले लोगों के कारण बढ़ा दबाव

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
मेफेयर से लेकर क्लार्क अवध तक जाम की स्थिति

बड़ा मंगल पर जगह-जगह लगे भंडारा और देर शाम को मंदिरों के दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं के कारण केडी सिंह बाबू स्टेडियम, सुभाष चौराह और क्लार्क अवध के पास ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। जिसके कारण वहां जाम की स्थिति बन गई। यह जाम मेयफेयर तिराहा तक पहुंच गया। सूचना मिलते ही डीसीपी ट्रैफिक मौके पर पहुंच गए। अपनी निगरानी में उन्होंने वाहनों को निकलवाना शुरू किया। रात दस बजे के आसपास स्थिति कुछ सामान्य हुई। बड़ा मंगल के कारण हनुमंत धाम की तरफ के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था। ऐसे में सभी वाहन केडी सिंह बाबू स्टेडियम से एसबीआई तिराहा होते हुए निकल रहे थे।

दिन में तो स्थिति सामान्य थी। शाम छह बजे से ट्रैफिक का दबाव बढ़ने लगा। शाम सात बजे तक यह स्थिति हो गई कि केडी सिंह बाबू स्टेडियम, एसबीआई तिराहा की तरफ जाम की स्थिति बनने लगी। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस वालों ने किसी तरह स्थिति संभाली तो वाहन धीरे-धीरे निकलने लगे। कुछ ही देर बाद सुभाष चौराहा और क्लार्क अवध के पास भी ट्रैफिक का दबाव बनने लगा। ऐसे में हजरतगंज की तरफ से आने वाले वाहन मेफेयर तिराहा से ही जाम की स्थिति से जूझने लगे। सूचना मिलते ही डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित मौके पर पहुंचे। यातायात व्यवस्था को सही कराया। उसके बाद वाहन धीरे-धीरे कर निकलते रहे। कोट- बड़ा मंगल का भंडारा और मंदिरों में दर्शन के लिए शाम को निकले श्रद्धालुओं के वाहनों के कारण ही केडी सिंह बाबू स्टेडियम से एसबीआई तिराहा, सुभाष चौराहा और क्लार्क अवध के पास ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। बाद में यह स्थित मेफेयर तिराहा तक हो गई। व्यवस्था को सही करते हुए वाहनों को धीरे-धीरे निकाला गया। कहीं भी जाम नहीं रहा। कमलेश दीक्षित, डीसीपी ट्रैफिक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।