Violent Dispute Over Loan Leads to Arrest of Five in Greater Noida Factory फैक्टरी के अंदर घुसकर मारपीट, पांच गिरफ्तार , Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsViolent Dispute Over Loan Leads to Arrest of Five in Greater Noida Factory

फैक्टरी के अंदर घुसकर मारपीट, पांच गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में एक फैक्टरी के अंदर पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। चार युवक अपने साथियों के साथ फैक्टरी पहुंचे और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 13 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
फैक्टरी के अंदर घुसकर मारपीट, पांच गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित एक फैक्टरी के अंदर घुसकर मारपीट की गई। आरोपियों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वीके फर्नीचर फैक्टरी के मालिक ने सोनू, मंजीत, राहुल और अंकित से लोन के रूप में कुछ रुपये लिए थे। इन्हीं पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार को चारों युवक अपने कुछ साथियों के साथ फैक्टरी पर पहुंचे और हंगामा किया। कंपनी प्रबंधन का आरोप है कि आरोपियों ने अंदर घुसकर कर्मचारियों के साथ मारपीट की।

इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू, मंजीत, राहुल, अंकित और नासिर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।