Youth Trained for Disaster Management under My Bharat Campaign आपदा प्रबंधन के लिए युवाओं को किया जाएगा तैयार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsYouth Trained for Disaster Management under My Bharat Campaign

आपदा प्रबंधन के लिए युवाओं को किया जाएगा तैयार

Prayagraj News - प्राकृतिक आपदाओं, दुर्घटनाओं और अप्रत्याशित स्थितियों के लिए नागरिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने माय भारत अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों के लिए आवेदन मांगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 13 May 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
आपदा प्रबंधन के लिए युवाओं को किया जाएगा तैयार

प्राकृतिक आपदा, दुर्घटना व अप्रत्याशित स्थितियों के लिए नागरिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय ने माय भारत अभियान के तहत आवेदन मांगे हैं। सभी को नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवक के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। विभाग की ओर से देशभर में युवाओं का आह्वान किया गया है। जिससे वो अपना नामांकन करें और उन्हें प्रशिक्षित किया जा सके। विशेषकर संकट काल में उन्हें खुद को और समाज को बचाना आना चाहिए। जिला युवा अधिकारी जागृति पांडेय ने बताया कि नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक विभिन्न प्रकार की सेवाओं के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनमें बचाव और निकासी अभियान, प्राथमिक चिकित्सा और आपात-कालीन देखभाल, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, सार्वजनिक सुरक्षा और आपदा प्रतिक्रिया और पुनर्वास प्रयासों में सहायता करना शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इसके लिए लोग आधिकारिक पोर्टल: https://mybharat.gov.in के माध्यम आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।