businessman kidnapped in bihar kidnappers demands 20 lakh rs 20 लाख रुपया नहीं मिला तो.., बिहार में कारोबारी के अपहरण के बाद परिजनों को आया फोन; दहशत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbusinessman kidnapped in bihar kidnappers demands 20 lakh rs

20 लाख रुपया नहीं मिला तो.., बिहार में कारोबारी के अपहरण के बाद परिजनों को आया फोन; दहशत

फिरौती के लिए अपहर्ताओं ने सोनू के नंबर से व्हाट्सएप कॉल की। इसके बाद एक अपहर्ता ने अपने मोबाइल नंबर से भी कॉल की है। सोमवार दोपहर दो बजे अंतिम कॉल करते हुए अपहर्ताओं ने कहा कि रुपये नहीं मिले तो भाई से हाथ धो लेना। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि दो लोगों को नामजद किया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मुजफ्फरपुरTue, 13 May 2025 09:20 AM
share Share
Follow Us on
20 लाख रुपया नहीं मिला तो.., बिहार में कारोबारी के अपहरण के बाद परिजनों को आया फोन; दहशत

बिहार में एक कारोबारी के अपहरण से हड़कंप मच गया है। अपहरण करने वालों ने कारोबारी को रिहा करने के बदले में उनके परिजनों से 20 लाख रुपये की डिमांड की है। किडनैपरों का फोन आने के बाद से परिवार दहशत में है। मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना के आईजी कॉलोनी निवासी किताब व्यवसायी सोनू कुमार का अपहरण कर लिया गया है। चार दिन से लापता सोनू के अपहर्ताओं ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। रुपये नहीं मिले तो सोनू की लाश मिलने की धमकी दी है। इसके बाद से परिजनों में खौफ छा गया है। सदर थाने में भाई रत्नेश कुमार ने अपहरण की एफआईआर के लिए आवेदन सौंपा। पुलिस कॉल लोकेशन के आधार पर जांच कर रही है।

रत्नेश ने पुलिस को बताया है कि सोनू मूल रूप से पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना के मठिया गांव का निवासी है। आईजी कॉलोनी में पत्नी व बच्चों के साथ किराए पर रहता था। बीते 9 मई की सुबह साढ़े सात बजे खबड़ा डीएवी स्कूल के पास से उसका अपहरण हुआ है। माधोपुर सुस्ता गांव के दो लोगों को नामजद करते हुए रत्नेश ने पुलिस को बताया है कि दोनों ने मिलकर उसके भाई का अपहरण किया है।

ये भी पढ़ें:700 लोगों ने नहीं पहचाना, पटना एयरपोर्ट पर पाइप में मिली महिला की लाश बनी पहेली

फिरौती के लिए अपहर्ताओं ने सोनू के नंबर से व्हाट्सएप कॉल की। इसके बाद एक अपहर्ता ने अपने मोबाइल नंबर से भी कॉल की है। सोमवार दोपहर दो बजे अंतिम कॉल करते हुए अपहर्ताओं ने कहा कि रुपये नहीं मिले तो भाई से हाथ धो लेना। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि दो लोगों को नामजद किया गया है। नामजद आरोपितों से लेन देन के विवाद की बात भी सामने आ रही है। लापता व्यवसायी का सुराग कॉल लोकेशन व सीसीटीवी के आधार पर लगाया जा रहा है।

फिरौती की मांग पर पहले दिन लगा मजाक

रत्नेश ने पुलिस को बताया है कि नौ मई को गायब होने के बाद से फिरौती की कॉल आने लगी। पहले परिवार के लोगों को लगा कि कोई मजाक कर रहा है। जब देर रात तक सोनू नहीं लौटा और उसका मोबाइल बंद बताया तो बेचैनी बढ़ गई। सोमवार को हत्या की धमकी भरी कॉल आने पर परिवार में रोना पीटना शुरू हो गया। आशंका जताई गई है अपहरण कर सोनू को किसी भट्ठा पर रखा गया है।

ये भी पढ़ें:नीतीश को माला नहीं पहनाना है, झोला-छाता भी नहीं लाना है;भागलपुर में सुरक्षा टाइट
ये भी पढ़ें:CM नीतीश देंगे 208 करोड़ रुपये का तोहफा, खिलाड़ियों भी से मुलाकात; भागलपुर दौरा