Power Outage in Lucknow ABC Cable Fire Causes Two-Hour Electricity Crisis वजीरगंज में आधी रात एबीसी में लगी आग, दो घंटे बिजली गुल, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Outage in Lucknow ABC Cable Fire Causes Two-Hour Electricity Crisis

वजीरगंज में आधी रात एबीसी में लगी आग, दो घंटे बिजली गुल

Lucknow News - लखनऊ के वजीरगंज में मंगलवार रात एबीसी केबल में आग लगने से उपभोक्ताओं को दो घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। रिवर बैंक कॉलोनी में भी जंपर उड़ने से रात में बिजली चली गई। सुबह 11 बजे जली हुई केबल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 13 May 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
वजीरगंज में आधी रात एबीसी में लगी आग, दो घंटे बिजली गुल

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। वजीरगंज में मंगलवार रात एबीसी केबल में आग लगने से लगभग दो घंटे उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ा। वहीं रिवर बैंक कॉलोनी में एबीसी केबल के जंपर उड़ने से उपभोक्ताओं को रात में गर्मी से बेहाल हो गए। रेजीडेंसी उपकेंद्र के अंतर्गत वजीरगंज में रात डेढ़ बजे एबीसी केबल में आग लग गई। आनन-फानन लोगों ने लेसा को सूचना देकर बिजली बंद करवाई। मौके पर पहुंचकर बिजलीकर्मियों ने करीब दो घंटे के बाद वैकल्पिक सोर्स से बिजली व्यवस्था चालू की। वहीं सुबह करीब 11 बजे जली हुई एबीसी बदलने के लिए शटडाउन लिया गया। इस दौरान करीब छह घंटे के लिए बिजली बंद रही।

भीषण गर्मी में बिजली न आने से लोग परेशान हो गये। वहीं रिवर बैंक कालोनी में एबीसी केबल के जंपर उड़ने की वजह से रात को करीब एक बजे लाइट गुल हो गई। वहीं गोमतीनगर के विनयखंड और विवेकखंड में शाम को बिजली गुल हो गई। विराजखंड उपकेंद्र के वास्तुखंड में आधी रात ब्रेकडाउन हो गया। इससे करीब डेढ़ घंटे बिजली बाधित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।