Madhubani Ward 1 Water Supply Initiative Begins Amidst Drinking Water Crisis जितवारपुर में नलजल लगाने का काम शुरू, लोगों को होगी सुविधा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Ward 1 Water Supply Initiative Begins Amidst Drinking Water Crisis

जितवारपुर में नलजल लगाने का काम शुरू, लोगों को होगी सुविधा

मधुबनी नगर निगम के वार्ड 1 जितवारपुर गांव में नलजल योजना के तहत हर घर पानी पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। करीब 50 घरों में पानी की आपूर्ति युद्धस्तर पर की जाएगी। वार्ड की पार्षद ने बताया कि इससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 16 May 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
जितवारपुर में नलजल लगाने का काम शुरू, लोगों को होगी सुविधा

मधुबनी, नगर संवाददाता। नगर निगम के वार्ड 1 जितवारपुर गांव में नलजल योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई। निगम की ओर से पहले से लगे सबमर्सिबल से पाइपलाइन के सहारे नलजल का लाभ हर घर तक पहुंचाई जाएगी। हिन्दुस्तान के 15 मई को ...वार्ड एक में सड़क न नाला, चापाकल भी हांफने लगे, नल-जल दू की कौड़ी ....हेडिंग से बोले मधुबनी में नगर निगम वार्ड एक की समस्या को विस्तार से उठाया गया। खबर छपने के बाद निगम के मेयर अरुण राय ने बताया कि पेयजल संकट को देखते हुए फिलहाल करीब 50 घरों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

युद्धस्तर पर कार्य को शुरू किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक वहां चापाकल भी पानी देना बंद कर दिया था। ऐसे में दो से तीन दिनों के अंदर इन घरों में नलजल का पानी मिलने लगेगा। वार्ड के शेष जगहों में भी आने वाले दिनों में हर घर नलजल योजना के लाभ को पहुंचाया जाएगा। वार्ड की पार्षद सुधीरा कुमारी ने बताया कि फिलहाल इससे 50 घरों तक नलजल योजना पहुंच जाने से आमलोगों का पेयजल संकट दूर होगा। ग्रामीण अमित कुमार झा, सुदिना देवी, गुड़िया देवी, छोटन झा आदि ने निगम की इस पहल की सराहना की। साथ ही कहा कि अन्य समस्याओं को भी निदान की दिशा में पहल हो। सुदिन झा, मनीष कुमार झा, राजन झा, मिंटू झा आदि ने बताया कि गर्मी में पेयजल संकट दूर हो जाने से बड़ी परेशानी खत्म हो जाएगी। बांस-बल्ले हटाकर बिजली आपूर्ति वार्ड एक की दलित बस्ती में अभी भी बांस-बल्ले के सहारे बिजली की आपूर्ति हो रही है। आंधी-तूफान में कई बार तार भी टूटकर गिर जाता थी। मगर अब बिजली विभाग की ओर से दलित बस्ती का सर्वे किया गया। सर्वे के बाद शीघ्र ही पोल लगाकर कवर वायर डालने की कवायद शुरू होगी। बिजली विभाग की ओर से इसका सर्वे कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।