Immediate Halt Ordered on Unauthorized Pond Dredging in Jhanjharpur बिना कार्यादेश के पोखर उड़ाही पर रोक का आदेश, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsImmediate Halt Ordered on Unauthorized Pond Dredging in Jhanjharpur

बिना कार्यादेश के पोखर उड़ाही पर रोक का आदेश

झंझारपुर नगर परिषद के वार्ड 15 में बिना कार्य आदेश के पोखर की उड़ाही और सौंदर्यीकरण कार्य हो रहा था। कार्यपालक अधिकारी जफर इकबाल ने तुरंत रोक का आदेश दिया। अव्यवस्थित पानी निकासी से कई घरों में पानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 17 May 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
बिना कार्यादेश के पोखर उड़ाही पर रोक का आदेश

झंझारपुर, निप्र। नगर परिषद के वार्ड 15 स्थित सिंह टोला पोखर के उड़ाही एवं सौंदर्यीकरण को बिना कार्य आदेश मिले ही किया जा रहा था। संवेदक के इस मनमानी को तत्काल रोकने के लिए नगर परिषद झंझारपुर के तत्कालीन कार्यपालक अधिकारी जफर इकबाल ने रोक का आदेश दिया। उन्होंने जेई दीपक राज को पत्र जारी कर कहा कि कार्यादेश मिले बिना ही किस प्रकार पोखर उड़ाही का काम किया जा रहा है। जिससे आम घरों में पानी प्रवेश कर रहा है। तत्काल कार्य को रोके और जरूरत पड़ी तो संबंधित संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी। जेई दीपक राज ने बताया कि स्थल जाकर तुरंत कार्य पर रोक लगा दिया गया है।

पोखर उड़ाही व सौंदर्यकरण का टेंडर हो चुका है। कार्य आदेश नहीं मिला है। जल निकासी का कार्य संवेदक नहीं कर रहे थे, संबंधित मल्लाह नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देने से पहले इस कार्य को कर रहे थे। जिसपर रोक दिया गया है। पोखर से अव्यवस्थित तरीके से पानी निकाले जाने से दिलीप भंडारी सहित कई घरों में पानी घुस गया था। जिसके बाद लोगों ने जिला पदाधिकारी को शिकायत की थी। डीएम के सख्त रवैया के बाद तुरंत ही नगर परिषद के इस मनमाने पूर्ण रवैया पर रोक का आदेश आ गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।