Hindi Newsबिहार न्यूज़liquor mafia attack on bihar police team in supaul district

बिहार पुलिस पर शराब माफियाओं का कहर, पत्थर और लाठियों से हमला; 11 पुलिसवाले घायल

  • पुलिस को सूचना मिली थी कि आदिवासी टोला में चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुअनि नीरज कुमार आचार्य, अंजली कुमारी, लाला कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी छापेमारी के लिए आदिवासी टोला पहुंचे। पुलिस शराब की खोज करने लगी

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, प्रतापगंज, सुपौलMon, 17 Feb 2025 07:03 AM
share Share
Follow Us on
बिहार पुलिस पर शराब माफियाओं का कहर, पत्थर और लाठियों से हमला; 11 पुलिसवाले घायल

बिहार पुलिस पर शराब माफियाओं ने एक बार फिर कहर बरपाया है। पुलिस टीम पर हमले में 10 से ज्यादा पुलिसवाले जख्मी हो गए हैं। सुपौल जिले में पुलिस पर यह हमला हुआ है। यहां तेकुना पंचायत के वार्ड नौ इमामपट्टी आदिवासी टोला में रविवार की शाम करीब छह बजे छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर महिलाओं के झुंड ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में प्रतापगंज थानाध्यक्ष सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

हमलावरों ने पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस ने आदिवासी टोला से 40 लीटर देसी शराब जब्त कर लिया। पत्थरबाजी में एक आदिवासी महिला भी घायल हुई है। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल थानाध्यक्ष प्रमोद झा को डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि आदिवासी टोला में चोरी-छिपे शराब बेची जा रही है। सूचना पर थानाध्यक्ष प्रमोद झा के नेतृत्व में पुअनि नीरज कुमार आचार्य, अंजली कुमारी, लाला कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी छापेमारी के लिए आदिवासी टोला पहुंचे। पुलिस शराब की खोज करने लगी। इसी बीच 30-40 आदिवासी महिलाओं की भीड़ ने पुलिस पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया। अचानक हमले के लिए पुलिस तैयार नहीं थी।

नतीजतन थानाध्थक्ष सहित 11 पुलिस कर्मी घायल हो गए। महिलाओं ने पुलिस वाहन सहित दो बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एसपी शैशव यादव ने बताया कि छापेमारी के लिए प्रतापगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गई थी। वहां महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें