पटना में मां काली के लालू यादव ने किए दर्शन, दुर्गा पंडालों में घूमे, मीसा भारती भी रहीं मौजूद
नवरात्र के अवसर पर शुक्रवार को आरजेडी चीफ लालू यादव ने पटना में श्री श्री 108 काली पूजा समिति द्वारा स्थापित भव्य मां काली की प्रतिमा के दर्शन किए। इस दौरान शहर के कई दुर्गा पंडालों में भी घूमे, इस दौरान बेटी मीसा भारती भी बच्चों के साथ पहुंची थीं।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने शुक्रवार को नवरात्रि के अवसर पर पटना के दानापुर मछुआटोली स्थित श्री 108 काली पूजा समिति द्वारा स्थापित भव्य मां काली की प्रतिमा के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ बेटी मीसा भारती भी अपने बच्चों के साथ पहुंची थीं। दुर्गानवमी के मौके पर लालू प्रसाद ने दस सर्कुलर रोड स्थित आवास से दानापुर इलाके में बने कई पूजा पंडालों और सजावट को देखा। पूजा समिति के अध्यक्ष केडी यादव ने बताया कि लालू प्रसाद और मीसा भारती करीब आधा घंटे तक वहां रुके और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान बिहार के लोगों के लिए मंगल कामना की। इससे पहले गणेश चतुर्थी पर भी लालू यादव बप्पा के पंडाल पहुंचे थे, और पूजा-अर्चना की थी।
दुर्गा पूजा को लेकर पटना के मंदिरों में आकर्षक सजावट की गयी। श्रीबड़ी देवीजी मारुफगंज, दलहट्टा,महाराजगंज, सिद्ध शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी, छोटी पटनदेवी, शीतला माता मंदिर, सर्वमंगला देवी मंदिर, पीताम्बरा मंदिर, कमला देवी कचौड़ी गली, टेढ़ीघाट, नुरुद्दीनगंज, पूर्वी नंदगोला, जलकद्दरबाग, चैलीटाल, मंसाराम का अखाड़ा, नयागांव, बालकिशुनगंज, टेकारी रोड, मोर्चा रोड, महेन्द्रू, रानीपुर समेत विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सतरंगी बल्वों से जगमग सड़कों पर माता के भजन गूंजते रहे। लोग टोलियों में निकल कर प्रतिमाओं व सजावट के संग मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। यह सिलसिला पूरी रात जारी चला।
मारुफगंज में श्रीबड़ी देवीजी प्रबंधक समिति की ओर से दरिद्रनारायण प्रसाद का वितरण किया गया। मनोज कमलिया स्टेडियम के पास प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विवि की ओर से चैतन्य झांकियों की प्रस्तुति की गयी। सेंटर प्रभारी बीके रानी दीदी की देखरेख में प्रस्तुत झांकी में दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती,कार्तिक,गणेश के साथ ज्ञान गंगा की जीवंत प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम का उदघाटन विस अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने किया। इधर तख्त साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह की देखरेख चंडी दी वार का पाठ किया गया। मौके पर श्रद्धालुओं को शस्त्रत्त् दर्शन कराए गए।