राजद नेत्री ने वारंट अफसर के घर पहुंच प्रकट की शोक संवेदना
राजद नेत्री ने प्रकट की शोक संवेदना

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। लोकसभा के चुनाव में मुंगेर निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के रहे उम्मीदवार कुमारी अनिता ने सोमवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 के निवासी तथा असम के डिब्रूगढ़ के छबुआ एयरफॉर्स स्टेशन पर कार्यरत जूनियर वारंट अफसर विनोद कुमार की सड़क दुर्घटना में पिछले सप्ताह हुई मौत को लेकर संवेदना प्रकट की। उन्होंने स्व. विनोद कुमार की माता, पत्नी, पुत्र पुत्रियां मयंक राज, कुमारी कोमल, भतीजे कुणाल कुमार, गौरव, राहुल, सौरभ, चंदन, भाइयों समेत परिवार के सदस्यों को ढ़ांढस बंधाया। इस अवसर पर कई कार्यकर्ताओं राजद जिला अध्यक्ष कालीचरण दास , रामप्रवेश चौधरी, जेपी कुमार पैक्स अध्यक्ष आदि ने भी सोकांजलि दी तथा तस्वीर पर फूल च-सजय़ाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।