Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsAhir Regiment Demands Bihar Pradesh Yadav Mahasabha Leads Sacred Kalash Yatra
रज कलश यात्रा का स्वागत, मांग बताई
रामगढ़ चौक में बिहार परदेस यादव महासभा के अध्यक्ष गोरेलाल यादव की अगुवाई में अहीर रेजिमेंट की मांगों को लेकर पवत्रि रज कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों ने फूल माला चढ़ाकर वीर अहीर...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायFri, 25 April 2025 03:57 AM

रामगढ़ चौक। बाजार में अहीर रेजिमेंट की मांगों को लेकर बिहार परदेस यादव महासभा के अध्यक्ष सह पूर्व डीएम गोरेलाल यादव के नेतृत्व में निकाली गई। पवत्रि रज कलश यात्रा का जमुई जिला जाने के दौरान गुरुवार को रामगढ़ चौक में स्थानीय विजय कुमार यादव रामोतार यादव पूर्व सरपंच नंदन यादव सनी कुमार रंजन कुमार गुहन यादव आदि दर्जनों लोगों ने पवत्रि रज कलश यात्रा पर फूल माला चढ़ाकर माल्यार्पण किया। वीर अहीर शहीदों को नमन कर भारत माता की जयकारा लगा रज कलश यात्रा को विदा किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।