Bihar Health Minister Announces Recruitment of 41 000 Health Workers and Launch of New Medical Facilities 41 हजार स्वास्थ्यकर्मियों-मानव बल की होगी बहाली, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBihar Health Minister Announces Recruitment of 41 000 Health Workers and Launch of New Medical Facilities

41 हजार स्वास्थ्यकर्मियों-मानव बल की होगी बहाली

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 41,000 स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली और नए स्वास्थ्य केंद्रों के उद्घाटन की घोषणा की। दरमाही स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 16 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
41 हजार स्वास्थ्यकर्मियों-मानव बल की होगी बहाली

फलका, एक संवाददाता। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि राज्य में जल्द ही 41 हजार स्वास्थ्यकर्मियों और मानव बल की बहाली की जाएगी। उन्होंने गुरुवार को कटिहार के फलका प्रखंड क्षेत्र के दरमाही स्कूल में पूरे जिले भर के विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले गांवों में अस्पताल नहीं थे। जो अस्पताल थे, वह भी खंडहर और जर्जर थे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। मंत्री ने जिले सभी प्रखंडों में 20.74 करोड़ रुपये की लागत से कुल 30 हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर एवं पांच सेंटर तथा जिले के दो विभिन्न स्थलों 85 .68 लाख की लागत से स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र एवं तीन विभिन्न स्थलों पर 71.58 लाख राशि से स्वास्थ्य उपकेंद्र ( प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत ) का निर्माण कार्य का उद्धघाटन रिमोर्ट से किया गया।

यह सभी अस्पताल 04 महीने के अंदर बनकर तैयार होंगे। कटिहार विधानसभा में 07, बलरामपुर विधानसभा में 06, प्राणपुर विधानसभा में 06 , मनिहारी विधानसभा में 06 , बरारी विधानसभा में 07, कोढ़ा विधानसभा में 04 बनेगा और कदवा में 03 बनकर तैयार हो चुका है । 16 प्रखंडों में से 11 प्रखंड में नए अस्पताल बना रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बिहार के दरभंगा में बन रहा है। कटिहार सहित सूबे के 21 जिलों के सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बना दिया गया है। ऑपरेशन सिंदूर स्थगित किया खत्म नहीं: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी घटना को लेकर पाकिस्तान पर गरजे। कहा पाकिस्तान कभी सुधरेगा नहीं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर स्थगित किये है न कि खत्म। सभा को पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की। खासकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के नेतृत्व में बिहार में स्वास्थ्य विभाग का कायाकल्प हुआ है। इसके अलावा सभा को पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, बरारी विधायक विजय सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, एमएलसी अशोक अग्रवाल आदि ने भी लोगोें को संबोधित किया। जबकि इस दौरान सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ सिंह,चिकित्सा प्रभारी डॉ. अश्वनी कुमार, एसडीपीओ-2 धर्मेंद्र कुमार और काफी संख्या में पुलिस शस्त्रबल तैनात थे। एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना को लेकर ज्ञापन सौंपा: फलका। गुरुवार को फलका प्रखंड के पिरमोकाम पंचायत स्थित दरमाही स्कूल के प्रांगण में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा जिले के विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद आशा कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री से मानदेय बढ़ाने की मांग किया। तभी स्वास्थ्य मंत्री मंच से नीचे उतरकर सभी आशा कर्मियों से मिले और उन्होंने मुख्यमंत्री से बात कर जल्द से जल्द मानदेय बढ़वाने का आशा कर्मियों को आश्वासन दिया। इस दौरान गोबिंदपुर पंचायत के समिति सदस्य मनोज मंडल ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में एक पुरूष एवं एक महिला एमबीबीएस चिकित्सक की पदस्थापना करवाने की मांग किया। समिति सदस्य ने कहा कि अस्पताल में एमबीबीएस चिकित्सक के नहीं रहने के कारण गरीब तपके के लोगों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है। जिस कारण चिकित्सकों प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर देते थे। ‘सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण शुरू: फलका। मुख्यमंत्री नीतीश के नेतृत्व में सूबे के सभी सदर अस्पताल में महिलाओं को होने वाले सर्वाइकल( बच्चेदानी) कैंसर को जड़ से समाप्त करने के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि यह देश का पहला राज्य बिहार है जहां सर्वाइकल कैंसर का टीकारण शुरू किया गया है। बिहार की महिला इस गंभीर बीमारी से ग्रसित नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि सभी सदर अस्पताल में यह सेवा दी जा रही है। 9 से 14 वर्ष तक की बच्ची इस टीकाकरण का लाभ अवश्य उठावें। आगे उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड है वह अस्पताल या कॉमन सेंटर पर जाकर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनवा लें। ताकि आयुष्मान कार्ड से किसी भी बड़े अस्पताल में पांच लाख रुपये तक इलाज मुफ्त कराने में परेशानी महसूस नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।