एयरपोर्ट विस्तारीकरण में बाधा बन रहे कार्यालय जल्द होंगे ध्वस्त : डीएम
रुद्रपुर में पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए प्रशासन ने तैयारियों को तेज किया है। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए हैं। अस्पताल, थाना...

रुद्रपुर। पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को जिला सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तारीकरण की जद में आ रहे कार्यालयों, थानों, चिकित्सालयों, विद्यालयों व अन्य भवनों को शीघ्र ध्वस्त करने के निर्देश दिए। डीएम भदौरिया ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर भारत सरकार की टीम शीघ्र आने वाली है, ऐसे में बाधा बन रहे सभी कार्यालयों को तत्काल खाली कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। उन्होंने थाना, अस्पताल और विद्यालय जैसे सार्वजनिक सेवा संस्थानों को प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल के लिए नया भवन चिन्हित कर लिया गया है और आगामी दो दिन में शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंतनगर थाना भी शीघ्र शिफ्ट किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत ने बताया कि विद्यालय 25 मई से अवकाश पर रहेगा, जिसके बाद उसे स्थानांतरित कर दिया जाएगा। टीडीसी व पंतनगर विश्वविद्यालय के भवनों को खाली कर टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और शीघ्र ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। बायोटेक लैब के विस्थापन में देरी पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए उप जिलाधिकारी को आज ही निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एयरपोर्ट विस्तार क्षेत्र में आ रही विद्युत लाइन को भी तत्काल शिफ्ट करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत एससी त्रिपाठी को दिए गए। बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, एसपी सिटी डॉ. उत्तम सिंह नेगी, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज शुक्ल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, सीजीएम पंतनगर विश्वविद्यालय जयंत सिंह, वॉयोटैक निदेशक संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।