मुखिया को घर से बाहर बुलाकर प्रणाम किया, फिर सीने में दाग दी गोली; नालंदा में जेडीयू नेता की हत्या
नालंदा जिले के बेन थाना इलाके में मुखिया सह जेडीयू नेता कारू तांती की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उन्हें घर से बाहर बुलाकर पहले प्रणाम किया, फिर सीने में गोली दाग दी।
बिहार के नालंदा जिले में गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता सह मुखिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात बेन थाना इलाके के छोटी आंट गांव की है। बाइक सवार तीन बदमाशों ने गुरुवार शाम में आंट पंचायत के मुखिया कारू तांती को घर से बाहर बुलाया। फिर उन्हें साइड में ले जाकर प्रणाम किया और उनके सीने में गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश मेें जुटी है।
मृतक कारू तांती की उम्र 72 साल थी। वह जेडीयू के स्थानीय नेता थे। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े। फायरिंग की आवाज सुनकर परिवार और पड़ोस के लोग दौड़कर आए। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। मौत की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजन के पहुंचते ही उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।
लोगों ने बताया कि कारू तांती मिलनसार स्वभाव और मृदुभाषी होने के कारण लोगों के चहेते थे। उनका विकास का काम देख जनता उन्हें दूसरी बार मुखिया बनाकर मौका दिया था। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
मृतक के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शाम साढ़े तीन बजे एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनके पिता को घर से बुलाया और गोली मारकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही हिलसा डीएसपी-टू गोपाल कृष्ण, परवलपुर और बेन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। डीएसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजन के हवाले कर दिया गया है।