Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU can be saved if Nishant comes Tejashwi targets RSS BJP on the pretext of Nitishs son

निशांत आते हैं तो जदयू बच सकती है, नीतीश के बेटे के बहाने तेजस्वी ने आरएसएस-बीजेपी पर साधा निशाना

  • बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा है कि नीतीश कुमार के पुत्र निशांत राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे। लेकिन इसी बहाने उन्होंने जदयू की सहयोगी पार्टी भाजपा और आरएसएस पर निशाना भी साधा।

Sudhir Kumar भाषाSat, 22 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
निशांत आते हैं तो जदयू बच सकती है, नीतीश के बेटे के बहाने तेजस्वी ने आरएसएस-बीजेपी पर साधा निशाना

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर कहा है कि नीतीश कुमार के पुत्र निशांत राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे। लेकिन इसी बहाने उन्होंने जदयू की सहयोगी पार्टी भाजपा और आरएसएस पर निशाना भी साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि एक्टिव पॉलिटिक्स में आकर निशांत जनता दल यूनाइटेड को बचा लेंगे। तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और चिराग पासवान को भी इसमें लपेट लिया।

हालांकि, यहां संवाददाताओं से बात करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री ने निशांत की उस अपील की खिल्ली उड़ाई, जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से कहा था कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में उनके पिता को वोट दें क्योंकि जनता दल यूनाइटेड प्रमुख पूरी तरह से स्वस्थ हैं। निशांत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू यादव निशांत के पिता नीतीशक कुमार से ज्यादा फिट हैं। उन्होंने कहा किदलितों के लिए लालू जी के बराबर काम किसी ने नहीं किया। उनके शासनकाल में ही बिहार में मंडल आयोग की सिफारिश लागू की गई थी।

ये भी पढ़ें:बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार; पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने कहा कि निशांत मेरे भाई की तरह हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं चाहूंगा कि वह शादी कर लें। अगर वह राजनीति में आने का फैसला करते हैं, तो उन्हें ऐसा करने का अधिकार है। वे जनसेवा करना चाहते थे तो राजनीति में आना चाहिए।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी के आरोपों पर नीतीश के बेटे निशांत ने संभाला मोर्चा, बोले-100% फिट हैं CM
ये भी पढ़ें:लालू परिवार डरा है,कहीं एक और नीतीश कुमार पैदा न हो जाए; निशांत पर बोले जायसवाल
ये भी पढ़ें:निशांत को राजनीति में आना ही चाहिए, स्वागत है; नीतीश के बेटे पर बोले तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर निशांत राजनीति में आते हैं तो मुझे खुशी होगी। शायद यह दिवंगत शरद यादव द्वारा गठित पार्टी (जद-यू) में नयी जान फूंकेगा। उनके पिता को भाजपा, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाईजैक कर लिया है जिन्होंने नीतीश कुमार के डीएनए में गड़बड़ी बताई थी। उनके अन्य सहयोगी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी हैं। दोनों ही मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं। हाल तक ये सभी सहयोगी नीतीश कुमार के मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल उठा रहे थे।

ये भी पढ़ें:HAM निशांत के साथ है, नीतीश के बेटे पर बोले जीतनराम मांझी

इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि 47 वर्षीय निशांत इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में आ सकते हैं। हालांकि न तो उन्होंने और न ही उनके पिता ने इस मुद्दे पर अब तक कुछ कहा है। मंत्री विजय कुमार चौधरी के एक बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है पर भी तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजद भी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है। 2020 का चुनाव कोविड महामारी के बीच लड़ा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें