Progress Review Meeting of Prime Minister and Chief Minister Housing Schemes in Jehanabad 31 मई तक लंबित आवास पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsProgress Review Meeting of Prime Minister and Chief Minister Housing Schemes in Jehanabad

31 मई तक लंबित आवास पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित

जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। सभी संबंधित कर्मियों को मिशन 100 सौ दिन के तहत आवास निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 16 May 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
31 मई तक लंबित आवास पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित

जहानाबाद , हिंदुस्तान प्रतिनिधि। लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन के निदेशक रोहित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्यों के आधार पर चयनित पंचायतों के ग्रामीण आवास सहायकों एवं आवास पर्यवेक्षकों के साथ कार्य योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सभी संबंधित कर्मियों को मिशन 100 सौ दिन के तहत आवास निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान यह निर्देशित किया गया कि जिन लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी है, उनके आवासों का भौतिक सत्यापन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए, एवं विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुरूप द्वितीय तथा तृतीय किस्त की राशि निर्गत की जाए।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के अंतर्गत लंबित आवासों को 31 मई तक पूर्ण कराने का स्पष्ट निर्देश दिया गया, जिससे कि लाभुकों को समय पर समुचित आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। बैठक में अधिकारियों ने योजनाओं की प्रभावी निगरानी एवं निष्पादन के लिए टीम भावना से कार्य करने पर बल दिया तथा यह अपेक्षा व्यक्त की कि निर्धारित लक्ष्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण हों। फोटो- 16 मई जेहाना- 18 कैप्शन- शहर स्थित डीएम ऑफिस में आवास योजना संबंधित समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।