स्वच्छता के कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर बल
महादलित टोलों से शौचालय निर्माण के लिए प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृति दें , बैठक की अध्यक्षता डीआरडीए के निदेशक डॉ. रोहित कुमार मिश्रा ने की। घोसी, हुलासगंज, मोदनगंज एवं काको प्रखंड...

महादलित टोलों से शौचालय निर्माण के लिए प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृति दें जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीडीसी धनंजय कुमार के निर्देश पर जिले में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत चल रहे स्वच्छता कार्यों की प्रगति की लगातार दूसरे दिन समीक्षा हुई। बैठक की अध्यक्षता डीआरडीए के निदेशक डॉ. रोहित कुमार मिश्रा ने की। घोसी, हुलासगंज, मोदनगंज एवं काको प्रखंड के प्रखंड समन्वयकों, स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं फील्ड कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि विभिन्न प्रखंडों में कई पैडल रिक्शा खराब स्थिति में हैं। सभी संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया कि मरम्मती योग्य रिक्शों की जल्द मरम्मत कर परिचालन सुनिश्चित करें।
जहां आवश्यक हो, वैकल्पिक वार्डों से मैपिंग कर तत्काल संचालन प्रारंभ किया जाए। महादलित टोलों से प्राप्त शौचालय आवेदनों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र स्वीकृति एवं निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए गये। जिन पंचायतों में अभी तक नडप नहीं बन पाया है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने को कहा गया। पांच पंचायतों में कार्य में तेजी लाने की विशेष आवश्यकता चिन्हित की गई। सभी वार्डों से प्रात: 10 बजे तक कचरा उठाव सुनिश्चित करने तथा संबंधित पोर्टल पर नियमित रूप से अद्यतन करने के निर्देश दिए गए। शौचालय निर्माण एवं उपयोग को लेकर जन-जागरूकता अभियान भी चलाने को कहा गया है। सामुदायिक सहभागिता से नियमित शुल्क संग्रहण की प्रक्रिया को सशक्त करने एवं जिला के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए रणनीतिक दिशा-निर्देश जारी किए गए। सभी कर्मियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन के निर्देश देते हुए यह स्पष्ट किया गया कि कार्य में शिथिलता पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा में प्लास्टिक अपशिष्ट के अपर्याप्त उठाव पर चिंता जताई गई। सभी कर्मियों को प्लास्टिक अपशिष्ट के सही पृथक्करण और अधिकतम संग्रह सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रखंड समन्वयकों को निर्देशित किया गया कि वे पंचायत पर्यवेक्षकों के कार्यों की नियमित समीक्षा करें और पंचायत प्रतिनिधियों एवं जिला स्तर को अवगत कराएं। निदेशक डॉ. रोहित कुमार मिश्रा ने कहा कि “स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार के लिए स्थानीय स्तर पर नियमित निगरानी, समुदाय की सक्रिय सहभागिता एवं योजनाबद्ध कार्यान्वयन अत्यंत आवश्यक है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रगति की गति बनाए रखने के लिए सभी विभागीय एवं क्षेत्रीय इकाइयों की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। फोटो- 16 मई जेहाना- 17 कैप्शन- शहर स्थित कार्यालय में स्वच्छता की बैठक में उपस्थित अधिकारी व पदाधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।