India Alliance Meeting Held in Kurtha to Honor Terror Attack Victims and Plan Workers Strike मजदूरों की हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बैठक, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsIndia Alliance Meeting Held in Kurtha to Honor Terror Attack Victims and Plan Workers Strike

मजदूरों की हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बैठक

कुर्था, एक संवाददाता। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवधेश यादव ने कहा कि ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 20 मई को मजदूरों का हड़ताल होगी,जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल के लोग मजबूती से कुर्था में प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 16 May 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरों की हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बैठक

कुर्था, एक संवाददाता। भाकपा माले के कुर्था प्रखण्ड सचिव सचिव अवधेश यादव की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन की बैठक कुर्था डाक बंगला में हुई। बैठक मेरा पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवधेश यादव ने कहा कि ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 20 मई को मजदूरों का हड़ताल होगी,जिसमें इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल के लोग मजबूती से कुर्था में प्रदर्शन में उतरेंगे। आगे उन्होंने कहा कि 20 मई को मजदूरों को गुलाम बनाने वाले मोदी सरकार के चार श्रम कोड कानून के खिलाफ कुर्था हाई स्कूल से बाजार होते हुए प्रखण्ड मुख्यालय तक एक प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा तथा प्रतिरोध सभा किया जाएगा।

बैठक में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष डोमन दास, कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष विनय सिंह यादव, सीपीई नेता मनोज पासवान, वीआईपी पार्टी के धनंजय चौधरी, भाकपा माले के जिला परिषद सदस्य महेश यादव, राजद नेता और पूर्व मुखिया जमालुदीन अंसारी, राजद नेता सुनील सक्सेना, राजद नेता अवताभ यादव, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख बालेश यादव आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।