चोरी से बिजली उपयोग करने के मामले में 11 लोगों पर एफआईआर, करीब दो लाख का जुर्माना
घोसी निज़ संवाददाता छापेमारी के दौरान उपेंद्र प्रसाद को चोरी से बिजली का उपयोग करने को लेकर 32907 रुपए, शांति देवी के ऊपर 27422 रुपए, श्रवण यादव के ऊपर 10429 रुपए, परुणा देवी के ऊपर 31607 रुपए, कृष्ण...

घोसी निज़ संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के लंगड़ी सराय गांव में चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे दस लोगों के खिलाफ बिजली विभाग की टीम ने घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। छापेमारी कनीय विद्युत अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में किया गया। छापेमारी के दौरान उपेंद्र प्रसाद को चोरी से बिजली का उपयोग करने को लेकर 32907 रुपए, शांति देवी के ऊपर 27422 रुपए, श्रवण यादव के ऊपर 10429 रुपए, परुणा देवी के ऊपर 31607 रुपए, कृष्ण बल्लभ कुमार के ऊपर 18105 रुपए सियामणि देवी के उपर 31518 रुपए, ,महेंद्र प्रसाद के ऊपर 53037 रुपए, नविता कुमारी के ऊपर 19120 रुपए एवं मिथिलेश यादव के ऊपर 19288 रुपए का जुर्माना लगाया है।
सभी व्यक्ति घोसी थाना क्षेत्र के लंगडी सराय गांव का निवासी थे। वहीं एक अन्य छापेमारी प्रखंड कॉलोनी में की गई जहां उषा देवी को चोरी से बिजली का उपयोग करते रंगे हाथ पकड़ा गया और उनके ऊपर 56622 रुपए का जुर्माना लगाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।