Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़if owners did not have original papers of land they can give photo copy during Bihar Land Survey

Bihar Land Survey 2024: जमीन के मूल कागजात नहीं है तो क्या करें, DM ने बताया; टोपोलैंड का नहीं होगा सर्वे

Bihar Land Survey 2024: डीएम ने रैयतदाों को बताया कि टोपोलैण्ड में ऐसी जमीने आती है। जिनका कभी भी सर्वे नहीं हुआ है। ऐसी जमीन गंगा नदी में पड़ती है। जिससे उक्त जमीन का सर्वे नहीं किया जा सकता।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, बक्सरSun, 15 Sep 2024 01:53 AM
share Share

Bihar Land Survey 2024: बिहार के गांवों में जमीन का सर्वे चल रहा है। कई लोगों के बीच कुछ कागजातों को लेकर ऊहापोह की स्थिति है। बक्सर जिले के डीएम ने बताया है कि सर्वे कार्य से रैयतदारों को घबराने की जरूरत नहीं है। रैयतदार स्व-अभिप्रमाणित वंशावली भी कागजात के साथ सर्वे कार्यालय में जमा कर सकते हैं। यदि किसी रैयत के पास जमीन का मूल कागज उपलब्ध नहीं है। वैसे रैयत जमीन की फोटो कॉपी भी जमा कर सकते हैं। शनिवार को सिमरी प्रखंड में आयोजित सर्वे जागरूकता कार्यक्रम के बाद कर्मचारी और रैयतों के साथ हुई बैठक में डीएम अंशुल अग्रवाल ने यह अहम जानकारी दी है।

डीएम ने कहा कि सर्वे कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत अधिकारियों को दी गई है। बैठक में रैयतदारों ने सर्वे से संबंधित कागजातों की तैयारी में होने वाली परेशानियां के बारे में डीएम को बताया। रैयतों द्वारा उठाए गए सवालों को डीएम ने सरलता से जवाब दिया। बैठक में दो ऐसी बहनें भी मौजूद थीं। जो अपने पिता की जमीन का सर्वे कराना चाहती है। लेकिन, उनके चाचा विरोध कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि सर्वे कार्यालय में कागजात जमा कर दें। उसके बाद जमीन का सर्वे होगा। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस प्रतीक्षा सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुनील कुमार, सीओ भगवती शरण पाण्डेय, बीडीओ शशिकांत शर्मा सहित रैयतदार मौजूद रहे।

टोपोलैंड का नहीं होगा सर्वे- डीएम

बैठक में डीएम ने कहा कि टोपोलैंड जमीन का सर्वे नहीं होगा। बताते चलें कि, सिमरी प्रखंड में ऐसे दो मौजा मौजूद हैं। जो टोपोलैंड में पड़ते हैं। डीएम ने रैयतदाों को बताया कि टोपोलैण्ड में ऐसी जमीने आती है। जिनका कभी भी सर्वे नहीं हुआ है। ऐसी जमीन गंगा नदी में पड़ती है। जिससे उक्त जमीन का सर्वे नहीं किया जा सकता। ऐसे मौजे सिमरी के राजपुर परसनपाह व परमानपुर गांव में हैं। बैठक के बाद डीएम ने सर्वे कार्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण में सर्वे से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें