कटिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा, हवन और हनुमान चालीसा के बाद नगर भ्रमण पर निकले गिरिराज सिंह
हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत नगर भ्रमण से पहले गिरिराज सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ जुलूश की शक्ल में यज्ञशाला मैदान पहुंचे। वहां हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समर्थकों और स्वामी दीपांकर महाराज के साथ पहुंचे गिरिराज सिंह ने सबसे पहले हवन किया। उसके बाद महावीर मंदिर में पूजा अर्चना की।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा आज दूसरे दिन कटिहार में चल रही है। भागलपुर में बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा पाठ के साथ शुक्रवार को गिरिराज सिंह ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की। दिन भर भागलपुर के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए गिरिराज सिंह रात को कटिहार पहुंचे जहां जिला अतिथि गृह में रात्रि विश्राम किया। शनिवार को कटिहार में उनकी दूसरे दिन की यात्रा हवन और हनुमान चालीसा से साथ शुरू हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में गिरिराज समर्थक और हिंदू नेता और कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे। यात्रा में भारी भीड़ देखी गयी।
हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत नगर भ्रमण से पहले गिरिराज सिंह पूरे लाव लश्कर के साथ जुलूस की शक्ल में यज्ञशाला मैदान पहुंचे। वहां हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समर्थकों और स्वामी दीपांकर महाराज के साथ पहुंचे गिरिराज सिंह ने सबसे पहले हवन किया। उसके बाद महावीर मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने महावीर मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान कार्यकर्तांओं में काफी उल्लास देखा गया। गिरिराज सिंह ने कहा कि सभी हिंदू जाति का भेद भाव भूलाकर एक हो जाएं। उनका अस्तित्व खतरे में है। हिंदू आज बारूद के ढेर पर बैठे हैं।
हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर शहर में एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें गिरिराज सिंह ने शिकरत की। यज्ञशाला से केंद्रीय मंत्री पदयायात्रा करते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंचे। राजेंद्र स्टेडियम में एक सभा का आयोजन किया गया है। स्टेडियम में जुटे लोगों को संबोधित करने के बाद नगर भ्रमण पर निकलेंगे। हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शोभा यात्रा राजेंद्र स्टेडियम से निकलकर शहीद चौक, एमजी रोड, गोलछा कटरा चौक, फकरतकिया चौक, बनिया टोला, पानी टंकी चौक, दौलतराम चौक, बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, दुर्गापुर चौक, कालीबाड़ी होते हुए शहीद चौक, जीआरपी चौक, अमर जवान चौक मिरचाईबाड़ी, अंबेडकर चौक, भेड़िया रहिका, दलन, सिरसा होते हुए रौतारा टोल प्लाजा में समाप्त होकर यात्रा पूर्णिया जिला में प्रवेश करेगा। यह यात्रा 18 अक्टूबर को भागलपुर से शुरू हुई और कटिहार, पूर्णिया, अररिया होते हुए किशनगंज पहुंचेगी। 22 अक्टूबर को किशनगंज में हिंदू स्वाभिमान यात्रा के पहले चरण का समापन होगा।