Hindi Newsबिहार न्यूज़Hindu existence at stake we are on a powder keg Giriraj pain spilled out in Hindu Swabhiman Yatra

हिंदुओं के अस्तित्व पर खतरा, हम बारूद की ढेर पर हैं; स्वाभिमान यात्रा में छलका गिरिराज सिंह का दर्द

गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू का अस्तित्व खतरे में है और आज हम बारूद के ढेर पर हैं। यह यात्रा कोई राजनैतिक नहीं बल्कि हिंदू के अस्तित्व की लड़ाई है। शनिवार को गिरिराज सिंह कटिहार में शहर भ्रमण करेंगे।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 19 Oct 2024 09:21 AM
share Share

हिंदू स्वाभिमान यात्रा के क्रम में भागलपुर के रास्ते शुक्रवार की रात केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और स्वामी दीपांकर कटिहार पहुंचे। जिला के सर्किट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदू का अस्तित्व खतरे में है और आज हम बारूद के ढेर पर हैं। यह यात्रा कोई राजनैतिक नहीं बल्कि हिंदू के अस्तित्व की लड़ाई है। आज कटिहार में गिरिराज सिंह कटिहार में शहर भ्रमण करेंगे और हिंदू स्वाभिमान यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

इससे पहले भागलपुर-कटिहार की सीमा कुरसेला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कुरसेला चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में उनका भव्य स्वागत किया गया। वहीं डुमर चौक पर समेली में भाजपा अध्यक्ष कुमोद मंडल, डुमर मुखिया मनीष कुमार ठाकुर, चकला के मुखिया राजेश मंडल के अलावा ललन चौधरी ने स्वागत किया गया। जबकि कटिहार मिरचाईबाड़ी में एमएलसी अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग जनसंख्या समाधान फाउंडेशन छाया तिवारी सहित कई गणमान्य ने सर्किट हाउस में फुल का गुलदस्ता देकर भी स्वागत किया। यज्ञशाला से सुबह नौ बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी।

ये भी पढ़ें:दंगा करने नहीं रोकने के लिए है हिन्दू स्वाभिमान यात्रा; भागलपुर में गरजे गिरिराज

आज के कार्यक्रम

हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर सुबह नौ बजे से पदयात्रा राजेंद्र स्टेडियम तक निकाली जाएगी। राजेंद्र स्टेडियम में सभा के बाद शहीद चौक, एमजी रोड, गोलछा कटरा चौक, फकरतकिया चौक, बनिया टोला, पानी टंकी चौक, दौलतराम चौक, बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, दुर्गापुर चौक, कालीबाड़ी होते हुए शहीद चौक, जीआरपी चौक, अमर जवान चौक मिरचाईबाड़ी, अंबेडकर चौक, भेड़िया रहिका, दलन, सिरसा होते हुए रौतारा टोल प्लाजा में समाप्त होकर यात्रा पूर्णिया जिला में प्रवेश करेगी। यह जानकारी यात्रा के आयोजन समिति के सदस्य शंभू कुमार चौबे ने दी।

राजनीतिक नहीं हिंदू के अस्तित्व के लिए है यह यात्रा

हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर कटिहार पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जिला अतिथि गृह में कहा कि हिंदूओं का अस्तित्व खतरे में हैं। जहां-जहां हिंदू घटी हैं, वहां-वहां बचे नहीं, हम बारूद के ढेर पर हैं। सीमांचल में हमारी संख्या कम हो रही है। पहले तो केवल लव जेहाद के नाम पर हिंदूओं का धर्मांतरण होता था। अब भूमि जेहाद, शिक्षा जेहाद के नाम पर हिंदूओं का धर्मांतरण करने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह यात्रा किसी राजनीतिक दल का यात्रा नहीं है और न ही राजनीतिक दल से कोई संबंध रखता है। यह केवल हिंदूओं के स्वाभिमान के लिए यात्रा है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव द्वारा यह कहे जाने पर गिरिराज पूर्णिया आयेंगे तो उनके लाश पर गुजरना पड़ेगा के जबाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब ओवैसी आता तो किसी का लाश नहीं बिछती है। जब तेजस्वी यादव वर्ग विशेष को संगठित करता है तो किसी को पेट में दर्द नहीं होता है। केवल हिंदूओं की यात्रा पर लाश क्यों बिछेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें