बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने पर हाईकोर्ट में 15 जनवरी को सुनवाई, प्रशांत किशोर की जन सुराज की याचिका
70वीं बीपीएसी पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की याचिका को पटना हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है। अब 15 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई होगी।
70वीं बीपीएसी पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी की याचिका को पटना हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया है। अब 15 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई होगी। जन सुराज ने बीपीएससी छात्रों की पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर (9 जनवरी) गुरुवार को पटना उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की थी।
जन सुराज की ओर से अधिवक्ता प्रणव कुमार ने बताया था कि पटना उच्च न्यायालय में अनुच्छेद 226 के तहत रिट याचिका दायर कर 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग की है। इसके साथ ही कोर्ट से अनुरोध किया है कि जब तक पुनर्परीक्षा न हो जाए तब तक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए जाए। पार्टी ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई थी
गौरतलब है कि गत 13 दिसम्बर को आयोजित 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी और परीक्षा को रद्द कर नये सिरे से परीक्षा कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की गई थी। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने इसपर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद हाई कोर्ट में अर्जी दायर की गई है।