Bihar Board Extends Application Deadline for Intermediate Admissions Relief for Students अब 20 मई तक भरा जा सकेगा इंटर में दाखिले का आवेदन, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBihar Board Extends Application Deadline for Intermediate Admissions Relief for Students

अब 20 मई तक भरा जा सकेगा इंटर में दाखिले का आवेदन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को 20 मई तक बढ़ा दिया है। इससे उन छात्रों को राहत मिली है जो अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे। छात्र 10 से 20 विकल्प...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 16 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
अब 20 मई तक भरा जा सकेगा इंटर में दाखिले का आवेदन

बिहार बोर्ड ने पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि फिर बढ़ाई, छात्रों को मिली राहत जिले भर के 246 प्लस टू हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों में नामांकन के लिए अवसर पंचदेवरी,एक संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब छात्र 20 मई तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इससे उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है जो किसी कारणवश अब तक आवेदन नहीं कर पाए थे। हाल ही में सीबीएसई की 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हुए हैं। इसके बाद अब इस बोर्ड के छात्र भी बिहार बोर्ड के प्लस टू संस्थानों में दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले से आवेदन कर चुके छात्र भी 20 मई तक अपनी संस्थान प्राथमिकताएं संशोधित कर सकते हैं। बोर्ड ने सलाह दी है कि छात्र अपने प्राप्त अंकों, पिछले वर्षों के कट-ऑफ और सीटों की उपलब्धता को ध्यान में रखकर सावधानीपूर्वक संस्थान चुनें। प्रत्येक छात्र न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर 8 मई किया गया था। अब एक बार फिर इसे 20 मई तक के लिए विस्तारित किया गया है। जमुनहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ. दुर्गाचरण पांडेय ने बताया कि उनके विद्यालय में कला और विज्ञान संकाय में अब भी सीटें उपलब्ध हैं। जिले भर के 246 प्लस टू हाई स्कूलों और इंटर कॉलेजों में नामांकन के लिए यह एक बेहतर अवसर है। इस वर्ष जिले में लगभग 44 हजार छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो अब इंटर में नामांकन के लिए पात्र हैं। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।