मृतक शिक्षामित्र के परिजनों को दी 48 लाख की सहायता
Sambhal News - विकासखंड असमोली के गांव सैदपुर निबोला निवासी संजीव कुमार की स्मृति में टीचर सेल्फ केयर टीम ने उनके परिवार को ₹48 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की। उनकी पत्नी ने विद्यालय में पौधा रोपित किया और अलमारी...

विकासखंड असमोली के गांव सैदपुर निबोला निवासी संजीव कुमार की स्मृति में टीचर सेल्फ केयर टीम द्वारा उनके परिवार को ₹48 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर उनकी पत्नी पिंकी देवी ने अपने दिवंगत पति की स्मृति में कंपोजिट विद्यालय चंदवार की मढैया में बरगद का पौधा रोपित किया और विद्यालय को एक अलमारी भी भेंट की। संजीव कुमार असमोली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय चंदवार की मढैया में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे और टीचर सेल्फ केयर टीम के सक्रिय सदस्य भी थे। बीमारी के चलते कुछ माह पूर्व उनका आकस्मिक निधन हो गया था। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने टीम की इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि “टी एस सी टी” का यह प्रयास पीड़ित परिवारों को सहारा देने वाला है और समाज में शिक्षक समुदाय की एकजुटता का प्रतीक है।
ब्लॉक संसाधन केंद्र असमोली में आयोजित कार्यक्रम में स्व. संजीव कुमार की स्मृति में एक और पौधा लगाया गया। टीम द्वारा दोनों पुत्रियों के लिए एफडी के प्रपत्र भी परिवार को सौंपे गए। उपस्थित सभी लोगों ने स्व. संजीव कुमार के परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकी स्मृति को नमन किया। इस मौके पर टी एस सी टी जिला प्रवक्ता सतेन्द्र सिंह, आईटी सेल प्रभारी गौरव परिहार, जिला सहसंयोजक अवनीश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष पिंकी सिंह, ब्लॉक सहसंयोजक पूनम सिंह, नितिन चौधरी, विद्यालय स्टाफ से कामिनी सिंह, बबीता सिंह सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।