Delay in Solar Panel Installation at Malakhan Singh Hospital Amid Successful Implementation at Deendayal Hospital सौर ऊर्जा की प्रतीक्षा में जिला अस्पताल, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsDelay in Solar Panel Installation at Malakhan Singh Hospital Amid Successful Implementation at Deendayal Hospital

सौर ऊर्जा की प्रतीक्षा में जिला अस्पताल

Aligarh News - फोटो, -मलखान सिंह अस्पताल में न लगे सोलर पैनल -करीब डेढ़ माह से कार्टून

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
सौर ऊर्जा की प्रतीक्षा में जिला अस्पताल

फोटो, -मलखान सिंह अस्पताल में न लगे सोलर पैनल -करीब डेढ़ माह से कार्टून में अब तक रखे पैक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति की योजना दो रफ्तारों में चल रही है। एक ओर दीनदयाल अस्पताल सोलर पैनल लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है, वहीं मलखान सिंह जिला अस्पताल अब तक सूरज की रौशनी का इंतजार कर रहा है। सोलर पैनल तो आ चुके हैं, लेकिन डेढ़ माह से कार्टून में ही पैक हैं। दीनदयाल अस्पताल में सौर ऊर्जा से चलने वाली बिजली व्यवस्था शुरू होने वाली है। ओपीडी, इमरजेंसी व अन्य विभागों में बिना रुकावट बिजली मिलेगी।

इससे बिजली बिल में कमी तो आएगी ही, पर्यावरण के अनुकूल भी यह पहल मानी जा रही है। दूसरी ओर, मलखान सिंह अस्पताल में सोलर पैनल पहुंच तो गए हैं, लेकिन छत पर लगाने का काम अब तक शुरू नहीं हो सका। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि पैनल स्थापित करने के लिए छत पर फ्रेम तैयार किया जा रहा है। इसके बाद ही इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो पाएगा। सीएमएस डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि तकनीकी प्रक्रिया के तहत काम किया जा रहा है। जल्द ही मरीजों को सौर ऊर्जा से जुड़ी सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि, यह देरी सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर सवाल भी खड़ा करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।