सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने पर कांग्रेस कमेटी में किया विरोध
Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले बीजेपी मंत्री विजय शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष तक्वीम हसन खान ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया, जबकि...

शाहजहांपुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले विजय शाह के खिलाफ नाराजगी जताकर प्रदर्शन किया गया। इसमें बीजेपी के मध्य प्रदेश मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरेशी के ऊपर अशोभनीय टिप्पणी का आक्रोश जताते हुए कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तक्वीम हसन खां ने कहा कि बीजेपी के नेता और मंत्री से एक महिला और देश उस बेटी के लिए जिसने अपनी बहादुरी से पाकिस्तान को सबक सिखाया और देश का मान बढ़ाया। उस बेटी के ऊपर ऐसी अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। प्रदर्शन करने वालो में प्रदेश सचिव अनूप वर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष तस्लीम अली खान,नवाब फैजान अली खान,एडवोकेट गायत्री प्रकाश अवस्थी,अनस इकबाल,अदीब अहमद,लक्ष्मीकांत वाजपेई, अफजाल खान,पूनम पांडे,पार्षद सैयद तनवीर,मोहिनी सागर,उस्मान गनी,अनवर जमाल अंसारी,साजिद खान,अतीत बागी, फैज़ राजा,राधे श्याम वर्मा,फैसल आदि मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।