हथियार के बल जमीन जोतवाने के मामले में एक गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी कर ब्रह्मदेव राय के घर से एक हथियार और तीन कारतूस किया बरामद

राघोपुर। संवाद सूत्र रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के बहरामपुर से बीते बुधवार की रात्रि में पुलिस ने भूमि विवाद में हथियार लहराने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार व्यक्ति राजापाकर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर झखरा निवासी रामसूरत राय का पुत्र जीमदार राय बताया गया है। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। यह जानकारी रुस्तमपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने दी। थानाध्यक्ष ने कहा कि रुस्तमपुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बहरामपुर के बनारसी राय और रामजीवन राय के बीच के विवादित भूमि को लेकर मंगलवार को ब्रह्मदेव राय हथियार के बल पर जबरदस्ती जोत दिया और हथियार भी लहराया।
इसका वीडियो वायरल है। उसी विवादित जोते हुए खेत में पुनः हथियार के बल पर जबरदस्ती जनेरा का बीज बोने के लिए रामजीवन राय के पुत्र ब्रह्मदेव राय और रिश्तेदार योजना बना रहे हैं एवं अवैध हथियार को ब्रह्मदेव राय अपने पास में रखे हुए है। सूचना मिलते ही ब्रह्मदेव राय के दरवाजे पर पुलिस पहुंची तो ब्रह्मदेव राय के दरवाजे पर से दो व्यक्ति इधर-उधर भागने लगे, जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर पकड़ा गया। हालांकि दूसरा व्यक्ति रात्री और घर के बगल के खेत में लगे मक्के का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जीमदार राय बताया। वहीं बहरामपुर निवासी रामजीवन राय के पुत्र ब्रहदेव राय भागने में सफल रहे। पुलिस ने पूछताछ के बाद हथियार प्लास्टिक के थैले से ब्रहमदेव राय के घर से बरामद किया। एक देसी कट्टा तीन कारतूस बरामद कर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। राघोपुर-01-गुरुवार को रुस्तमपुर थाने पर देसी कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार बदमाश।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।