जेएलएम कालेज की 90 बीघा कृषि भूमि की नीलामी स्थगित
Sambhal News - जवाहरलाल मेमोरियल नगर पंचायत इंटर कॉलेज सिरसी की 90 बीघा कृषि भूमि की नीलामी 15 मई 2025 को स्थगित कर दी गई है। जिलाधिकारी ने जांच समिति का गठन किया है। भूमि की सरकारी आरंभिक बोली 20 लाख रुपये रखी गई...

जवाहरलाल मेमोरियल नगर पंचायत इंटर कॉलेज सिरसी की 90 बीघा कृषि भूमि की 15 मई 2025 को प्रस्तावित नीलामी बोली स्थगित कर दी गई है। जिलाधिकारी डा. राजेन्द्र पेंसिया ने मामले में पाँच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो आगामी तिथि में होने वाली खुली बोली प्रक्रिया की निगरानी करेगी। बताया गया कि इस भूमि की सरकारी आरंभिक बोली 20 लाख रुपये से तय की गई थी, और इसके लिए सात ठेकेदारों ने पंजीकरण कराया था। हालांकि, कोई नई बोली तिथि निर्धारित नहीं की गई है। बता दें कि 3 जून 2024 को इसी भूमि का ठेका 10,40,000 रुपये में शाहिद हुसैन के नाम पर छोड़ा गया था, जिस पर अन्य ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर आपत्ति दर्ज कराई थी।
शिकायत के बाद उच्च अधिकारियों ने ठेका स्थगित कर दिया था। इसी संदर्भ में 15 मई को खुली बोली होनी थी, जिसे अब फिर से स्थगित कर दिया गया है। मामले में सख्ती दिखाते हुए डीएम डा. पैंसिया ने जांच के आदेश दिए हैं। इसको लेकर समिति का भी गठन किया। जिसमें डीएम अध्यक्ष, सीडीओ, डीआईओएस, वित्त लेखाधिकारी, कॉलेज प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य रहेंगे। वहीं कॉलेज प्रशासन ने जानकारी दी कि पूर्व में ठेके पर रही चार ठेकेदारों पर बकाया धनराशि है। इन ठेकेदारों को नोटिस जारी कर भुगतान के लिए कहा गया है। बकाए ठेकेदारों में कमर, मतलूब, रईस अहमद, अबरार खान शामिल हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी बकायेदारों से जल्द से जल्द बकाया राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।