Police Inspector Inspects Sammanpur Station Issues Key Directives एएसपी ने सम्मनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Inspector Inspects Sammanpur Station Issues Key Directives

एएसपी ने सम्मनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया

Ambedkar-nagar News - सैदापुर में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने सम्मनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिए और थाने में आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर और महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 16 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
एएसपी ने सम्मनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया

सैदापुर। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने गुरुवार को सम्मनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एएसपी ने थाने में पहुंचकर पूरे भ्रमण कर हाल जाना। इस दौरान उन्होंने आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह, शस्त्रागार, भोजनालय का बारीकी से गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में आने वाले हर व्यक्ति के बारे में जानकारी दर्ज करने का निर्देश दिया। कहा कि गर्मी के मौसम में थाने में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। प्रभारी निरीक्षक को महिला संबंधी गंभीर अपराधों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। थाना परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था देख अपर पुलिस निरीक्षक गदगद दिखे।

उन्होंने प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव की कार्य शैली की सराहना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।