Gaya Renamed as Gaya Ji Cultural and Religious Honor Recognized गया जी से सांस्कृतिक पहचान विष्णुनगरी को सम्मान, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsGaya Renamed as Gaya Ji Cultural and Religious Honor Recognized

गया जी से सांस्कृतिक पहचान विष्णुनगरी को सम्मान

गया जी से सांस्कृतिक पहचान विष्णुनगरी को सम्मान गया जी से सांस्कृतिक पहचान विष्णुनगरी को सम्मान

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाSat, 17 May 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
गया जी से सांस्कृतिक पहचान विष्णुनगरी को सम्मान

गया का नामकरण गया जी करके पौराणिक और धार्मिक जिले का सम्मान किया गया है। गया जी नामकरण करने की चर्चा शहर से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। गया जी से सांस्कृतिक पहचान विष्णुनगरी को सम्मान दिए जाने का हर वर्ग के लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। सूबे की सरकार की ऐतिहासिक निर्णय का खूब तारीफ हो रही है। तीर्थ पुरोहित पंडा जी, ब्राह्मण से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठन गया जी नामकरण से खुश व उत्साहित है। भारतीय राष्ट्रीय ब्राह्राण महासभा, तीर्थ पुरोहित व कौटिल्य मंच से जुड़े लोगों अति प्राचीन गया का नाम गया जी करने का स्वागत किया है।

महासभा व कौटिल्य मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विवेकानंद मिश्र व श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गजाधर लाल पाठक ने कहा कि लंबे समय से गया जी नाम करने की मांग की जा रही थी। सरकार ने गया जी नामकरण कर पूरे सनातन धर्मालंबियों की भावनाओं का सम्मान किया है। श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण यज्ञ समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी शिवकैलाश डालमिया ने कहा कि अब धार्मिक शहर गया अब देश-विदेश में गया जी के नाम से जाना जाएगा। गया जी की ख्याति और बढ़ी है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। सरकार के इस निर्णय से पूरा जिला उत्साहित है। समाजसेवी व व्यवसायी शिवचरण डालमिया ने कहा कि गया जी नाम होने से पौराणिक व धार्मिक नगरी का सम्मान और बढ़ गया। गया जी विश्व का पहले शहर है जिसके नाम के साथ जी लगा हो। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि सनातन व बौद्ध धर्म के लोगों के लिए विशेष आस्था का केंद्र है गया जी। गया जी नामकरण से सांस्कृतिक पहचान वाले नगर को सम्मान दिया गया है। सरकार ने लंबे समय की मांग को पूरा किया है। अब केंद्र सरकार से मांग की है कि गया जंक्शन और गया एयरपोर्ट का नाम बदलकर गया जी भी किया जाए। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य व व्यवसायी प्राण मित्तल ने भी गया जी नामकरण किए जाने का स्वागत किया है। कहा कि देश-विदेश में विशेष पहचान रखने वाले गया जी की ख्याति और बढ़ेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।